Bihar Political Crisis: चिराग पासवान की बड़ी मांग- बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो
Bihar Politics: जदयू नेता नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और इसी बीच लोजपा नेता (रामविलास गुट) के चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.
Chirag Paswan on Bihar Political Crisis: बिहार में चल रहे सियासी संग्राम के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच लोजपा नेता (रामविलास गुट) चिराग पासवान ने एक बड़ी मांग की है. चिराग पासवान ने कहा कि आज नीतीश कुमार की साख शून्य है. हम चाहते हैं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो और राज्य को नए सिरे से जनादेश देना चाहिए. आपकी (नीतीश कुमार) कोई विचारधारा है या नहीं? अगले चुनाव में जदयू को 0 सीटें मिलेगी.
चिराग पासवान ने कहा कैसे कोई ऐसे मुख्यमंत्री पर विश्वास रखेगा जो खुद अपने शब्दों पर नहीं टिकते. इसलिए मैं चाहता हूं कि बिहार को चुनाव में जाना चाहिए. बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए, ये जोड़ तोड़ की सरकार बनाना सही नहीं है, आपकी कोई नीति, विचारधारा, सिद्धांत है कि नहीं?
चिराग पासवान ने कहा आज के बाद मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता शून्य है. जिस जंगल राज का विकल्प बनकर आए थे उसी के साथ सरकार बना ली. लोकतंत्र के मंदिर में खड़े होकर शपथ लिया कि मिट्टी में मिल जाऊंगा पर बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा उसी बीजेपी के साथ 2017 में ये चले गए.
पशुपति कुमार पारस ने कहा- जो भी हुआ अच्छा हुआ
इसके अलावा इस केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जो भी हुआ अच्छा नहीं हुआ. पहले भी ऐसा हो चुका है. RJD और JDU की सरकार पहले भी बनी थी लेकिन चल नहीं पाई, फिर ये लोग मिलकर सरकार बना रहे हैं. ये बिहार के विकास के लिए शुभ संकेत नहीं है. हमारी पार्टी(LJP) NDA के साथ थी और आगे भी रहेगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. वहीं राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के सूत्रों ने कहा कि राजद नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है. विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा, तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है. अगर बीजेपी अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें "करारा जवाब" देंगे.
Bihar Politics: नीतीश कुमार की 'पलटियां', क्या उनके मन में है प्रधानमंत्री बनने की इच्छा?