Chirag Paswan Exclusive: मोदी सरकार के बजट से बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए के घटक दल गदगद हैं. वहीं विपक्षी महागठबंधन का कहना है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर सरकार ने झुनझुना थमा दिया है. इस बीच केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और एलजेपी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बजट की तारीफ करते हुए विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर कहा कि अलग अलग वर्ग में हमारे राज्य को लाभ मिला है.


चिराग पासवान ने हंसते हुए कहा, ''बिहार लंबे समय से विशेष राज्य के दर्जे की मांग करता रहा है. इसमें हमने भी अपनी आवाज को शामिल किया है. हमने भी मांग की है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. जिन प्रावधानों की वजह से बिहार को ये दर्जा नहीं मिल पा रहा है ये प्रावधान मनमोहन सिंह की सरकार में ही बना है. मैं आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जा रहा है.''


...और क्या बोले चिराग पासवान?


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, ''हमलोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि अगर विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है तो स्पेशल पैकेज दें. कल के बजट में अलग-अलग श्रेणी में बिहार को लाभ मिला.''



क्या बजट में बिहार को इसलिए ज्यादा तव्वजो दी गई क्योंकि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जेडीयू-एलजेपी एक अहम सहयोगी है? इस सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, ''जो हमारे राज्य का अधिकार है वो मिला है. ये किसी से छिपा नहीं है कि बिहार कई पैमाने पर पिछड़ा है और बजट में इससे उबाड़ने के लिए प्रावधान किया गया है.''


चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ बचा नहीं है, हकीकत ये है कि बजट में सभी को लाभ देने की बात की गई है. इसमें किसान, महिला, मध्य वर्ग सभी का ध्यान रखा गया है. इस बजट में कोई लूप होल नहीं है, इसलिए विपक्ष कुछ भी कहेगा.


Exclusive: किसके नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव? चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा संकेत