(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exclusive: किसके नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव? चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा संकेत
ABP Shikhar Sammelan 2024: चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हमारे अन्य सहयोगियों ने कहा है कि नीतीश कुमार चेहरा होंगे. उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.
Chirag Paswan Exclusive: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कहा कि हम नीतीश कुमार को सीएम बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.
बिहार में चेहरे के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, ''हमारे गठबंधन के हर सहयोगी यही कह रहे हैं कि 2025 में गठबंधन नीतीश के चेहरे के साथ ही बिहार के विधानसभा चुनाव में जाएंगे.''
चिराग पासवान ने इतिहास में नीतीश कुमार के पाले बदलने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ हैं और पूरी मजबूती से हैं.
बिहार में गठबंधन
बिहार में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सरकार है. यहां एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है. इस गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में 30 सीटें जीती है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं.
सबसे बड़ा सवाल विधानसभा चुनाव को लेकर है कि ये गठबंधन किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. क्या बीजेपी बड़े भाई के भूमिका में होगी? हालांकि लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी कई मौकों पर कह चुकी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.
विपक्ष पर बड़ा आरोप
चिराग पासवान ने कहा, ''विपक्षी पार्टियों ने आरक्षण और संविधान पर गलत नैरेटिव चलाई. बिहार ने इस नैरेटिव को खारिज कर दिया. अन्य राज्यों में चला है. लोगों को डराया गया. कोई ताकत संविधान और आरक्षण को समाप्त कर सकता है. ये संवैधानिक हक है. जो समाज पिछड़ेपन का शिकार रहा है उसे आरक्षण दिया गया है. उसे डराया जा रहा है. पीएम लंबे समय तक सीएम रहे, वो क्यों आरक्षण खत्म करेंगे.''
Exclusive: 'कुर्सी बचाओ बजट' के आरोपों पर चिराग पासवान बोले- 'विपक्ष कन्फ्यूज है'