पटना: वेब सीरीज तांडव को लेकर जारी विवाद में अब लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का भी बयान आ गया है. चिराग ने तांडव को समाज को बांटने वाली वेब सीरीज बताया है. उन्होंने कहा कि एलजेपी किसी भी धर्म के देवी देवताओं का उपहास उड़ाने के ख़िलाफ़ है.


चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा, ''तांडव जैसी वेब सीरीज ना सिर्फ़ समाज को बरगलाती है बल्कि समाज को बांटती भी है. कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनो ने वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. लोक जनशक्ति पार्टी किसी भी धर्म के देवी देवताओं के उपहास उड़ाने के ख़िलाफ़ है.''


 





बता दें कि इस सीरीज को लेकर विवाद के केंद्र में वह दृश्य है, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस दृश्य में भगवान शिव का किरदार निभा रहे जीशान अयूब और नारद मुनि के बीच एक संवाद को लेकर आपत्ति जताई गई थी. यह दृश्य हटा दिया गया है.


उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज के निर्माताओं और कलाकारों ने माफी मांगी थी और कहा था कि उन्होंने इस संबंध में चिंताओं को दूर करने के लिए कुछ बदलाव करने का फैसला किया है.


यह भी पढ़ें-


शिक्षक अभ्यर्थियों के सपोर्ट में इको पार्क पहुंचे तेजस्वी से हुई बड़ी चूक, हो सकती है कार्रवाई