वैशाली: दिल्ली के 12 जनपथ स्थित बंगले से निकाले जाने के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) काफी नाराज दिख रहे हैं. पूरे मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और अपने चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) को जिम्मेवार ठहरा कर वे रोजाना तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में वे मंगलवार को प्रदेश के वैशाली जिला के भटौलिया स्थित हाई स्कूल मैदान में हो रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया.


चिराग ने किया ये बड़ा दावा 


चिराग पासवान ने अपने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे. बिहार में हो रहे आपराधिक घटनाओं का जिम्मेवार मुख्यमंत्री को बताते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में अपराधियों को मुख्यमंत्री का संरक्षण है. सारे अपराध की उन्हें जानकारी रहती है. लेकिन वे चुप रहते हैं. पर चिराग पासवान चुप नहीं बैठेगा. 



Bihar News: शेल्टर होम की 'सच्चाई' बताना पड़ा महंगा, एसपी ने बैरिया थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड


जमुई सांसद ने कहा, " बिहार के मान-सम्मान और सुरक्षा को लेकर मैंने हमेशा आवाज उठाई है. आगे भी उठाता रहूंगा." जनसभा के दौरान नेता ने आगामी अंबेडकर जयंती पर नीतीश कुमार के खिलाफ एक बड़ी रैली बुलाने का एलान किया. चिराग पासवान ने कहा, " सीएम नीतीश ने सोचा था कि मैं घर से बेघर हो जाऊंगा, तो परेशान हो जाऊंगा. लेकिन मैंने लोगों को दिलों में घर बना रखा है, मुझे एक पत्थर के बने मकान की कोई जरूरत नहीं."


मान-सम्मान से समझौता नहीं


चिराग ने कहा, " अगर मैं गठबंधन के तहत चुनाव लड़ता और अपने चाचा की तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने नतमस्तक हो जाता तो आज मेरा घर भी बचा रहता. साथ ही मैं केंद्र में मंत्री भी होता. लेकिन मैं अपने मान-सम्मान से समझौता नहीं करता हूं. नीतीश कुमार के फुंसियों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहूंगा. ना मैं झुकूंगा ना मैं टूटूंगा और डरता तो मैं किसी से नहीं. "


बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने चिराग से जबरन दिल्ली वाला बंगला खाली करा दिया है. ये बंगला उनके पिता और दिवंगत नेता रामविलास पासवान को आवंटित किया गया था. लेकिन 2020 के अक्टूबर में उनके निधन के बाद ये बंगला खाली करने को कहा गया था. चिराग ने ऐसा नहीं किया. ऐसे में उन्हें जबर्दस्ती बंगले से बाहर किया गया है.


यह भी पढ़ें - 


Gaya News: बेशर्मी की हद! यौन शोषण पीड़िता से दारोगा ने की 'गंदी बात', पहले फोन पर भेजा अश्लील वीडियो, फिर...


Nawada News: बैंक में खाता खुलवाने गया था युवक, लाइन में खड़े रहने के दौरान कर दी ये गलती, जमकर हुई पिटाई