पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (चिराग गुट) बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व बिहार विधान परिषद हुलास पांडेय (Hulas Pandey) ने शुक्रवार को बिहार एलजेपी संसदीय बोर्ड की सूची जारी की. सूची जारी करते हुए हुलास पांडेय ने कहा कि इस कमेटी से बिहार एलजेपी को मजबूती मिलेगी. अगामी बिहार विधानसभा उपचुनाव में पार्टी दोनों सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. जल्द ही प्रदेश संसदीय बोर्ड की भी बैठक होगी.
हुलास पांडेय ने कहा कि दोनों सीटों पर उपचुनाव लड़ने के लिए प्रदेश संसदीय बोर्ड प्रत्याशियों का चयन कर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सौंपेगा. उसपर केंद्रीय संसदीय बोर्ड अपना निर्णय लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अनुशंसित करेगा. प्रत्याशी का चयन एवं अन्य सभी बिंदुओं पर अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ही लेंगे.
बिहार प्रदेश संसदीय बोड के सदस्य
- हुलास पांडेय, पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद (अध्यक्ष)
- राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक (सदस्य)
- संजय पासवान, प्रधान महासचिव (सदस्य)
- रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री (विशेष आंमत्रित सदस्य)
- संजय सिंह, संगठन मंत्री (सदस्य)
- राम विनोद पासवान, पूर्व विधायक (सदस्य)
- राज कुमार साह, पूर्व विधायक (सदस्य)
- मनोज सिंह, पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद (सदस्य)
- संजय रविदास, सदस्यता प्रभारी (सदस्य)
- शंकर झा, राष्ट्रीय महासचिव (विशेष आंमत्रित सदस्य)
- डॉ. रंजीत कुमार सुमन (सदस्य)
- जनाब अशरफ अंसारी, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता (सदस्य)
बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों से एनडीए (NDA) ने मिलकर राजीव कुमार सिंह को तारापुर (164) से और कुशेश्वरस्थान (78) से अमन भूषण हजारी (शशिभूषण हजारी के बेटे) को उम्मीदवार घोषित किया है. अब बाकी पार्टी भी इस सीट से अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें-