पटना: नागालैंड में विधानसभा चुनाव (Nagaland Assembly Election) 27 फरवरी को होने वाला है. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. इस चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) काफी एक्टिव है. नागालैंड में 14 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही  है. जेडीयू को वहां के नतीजे से राष्ट्रीय पार्टी (National Party) का दर्जा मिलने की उम्मीद है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की भी अब एंट्री हो गई है जो जेडीयू (JDU) के लिए जरूर परेशानी बढ़ाएगी. बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ लोजपा रामविलास (LJP Ram Vilas) उम्मीदवार नहीं उतारेगी. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


लोजपा रामविलास नागालैंड में लड़ेगी चुनाव


लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने ट्वीट कर लिखा है कि 'लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने नागालैंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जिन विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होंगे उस सीट पर पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी'.



जेडीयू ने नागालैंड में झोंकी पूरी ताकत


बता दें कि नागालैंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जेडीयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 2018 विधानसभा चुनाव में जेडीयू को एक सीट पर जीत मिली थी. अभी जेडीयू नागालैंड विधानसभा चुनाव में 14 से ज्यादा सीटों पर तैयारी कर रही है. जेडीयू को उम्मीद है कि छह फीसदी वोट इस बार मिल जाएंगे. इसको लेकर दिन-रात रणनीति बनाने में जुटी हुई है. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा के लिए नागालैंड विधानसभा चुनाव जेडीयू के लिए महत्वपूर्ण है. 


चिराग के फैसला से बीजेपी को होगी खुशी


वहीं, लोजपा रामविलास ने भी नागालैंड में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसके साथ ही लोजपा रामविलास ने बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारने का भी फैसला किया है. अप्रत्यक्ष रूप से कहा जाए तो इससे सबसे ज्यादा नुकसान जेडीयू को हो सकता है. जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ चिराग अपना उम्मीदवार उतारेंगे जिससे जेडीयू को जरूर नुकसान होगा. इससे पहले भी बिहार में जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी उतारकर जेडीयू को काफी डैमेज कर चुके हैं. इस बात को खुद नीतीश कुमार भी कई बार बोल चुके हैं. बहरहाल, चिराग के इस फैसले से बीजेपी को जरूर खुशी मिली होगी.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Reaction: बिहार के गालीबाज IAS के दूसरे वीडियो पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, केके पाठक को लेकर कही ये बात