Lok Sabha Elections 2024: एनडीए में सीट शेयरिंग पर आई LJPR की प्रतिक्रिया, क्या कह रही चिराग पासवान की पार्टी?
Lok Sabha Elections: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. एनडीए में छह दल हैं. सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में आने से सीट बंटवारे को लेकर मामला और फंस गया है.
![Lok Sabha Elections 2024: एनडीए में सीट शेयरिंग पर आई LJPR की प्रतिक्रिया, क्या कह रही चिराग पासवान की पार्टी? Chirag Paswan Party LJP Ramvilas Reaction on Lok Sabha Elections 2024 Seat Sharing Lok Sabha Elections 2024: एनडीए में सीट शेयरिंग पर आई LJPR की प्रतिक्रिया, क्या कह रही चिराग पासवान की पार्टी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/427eac64e285ff258716862560c47a711709601401774169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) ने बिहार को छोड़कर कई राज्यों में अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में बिहार से कोई नाम नहीं होने की वजह है कि यहां अभी एनडीए (NDA) में सीटों का बंटवारा ही नहीं हो सका है. ऐसे में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर एलजेपी (रामविलास) की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोमवार (04 मार्च) को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनीत सिंह ने इस पर बहुत कुछ कहा है.
40 सीटों पर है एलजेपी रामविलास की तैयारी
विनीत सिंह ने कहा है कि बस एक हफ्ते की बात है. इसके बाद बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सब कुछ क्लियर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां तक हम लोगों की पार्टी लोजपा (रामविलास) की बात है तो हम लोगों की तैयारी सभी 40 सीटों पर है. साफ कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने छह सीटों पर चुनाव लड़ा था और उन सभी छह सीटों पर जीत दर्ज की थी.
प्रो. विनीत सिंह ने यह साफ कहा कि ऐसे में इन सभी छह सीटों पर हमारी दावेदारी मजबूत है. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को इस बात से हम लोगों ने अवगत करा दिया है.
सीट शेयरिंग को लेकर क्यों अटका पेच?
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. एनडीए में छह दल हैं. बीजेपी मुख्य पार्टी है तो साथ में जेडीयू के अलावा, चिराग, पशुपति पारस, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी हैं. सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में आने से मामला और फंस गया है. ऐसे में अभी तक पार्टियों के बीच मंथन पूरा नहीं हो पाया है कि किसे कहां से और कितनी सीट दी जाए. ऐसे में एलजेपी रामविलास ने सीट शेयरिंग को लेकर साफ बयान दे दिया है कि एक सप्ताह के अंदर सब साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- PM मोदी को गिरिराज सिंह ने बताया सनातन धर्म का संवाहक, लालू यादव के लिए क्या कुछ कहा? जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)