Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सोमवार (23 दिसंबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राजू तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर कहा कि हम 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. सभी सीटों पर हमारे कार्यकर्ता एक्टिव रहेंगे. जहां-जहां हमारे एनडीए के सहयोगी दल होंगे वहां उनको जिताने का काम करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह बड़ा सवाल नहीं है. एनडीए के शीर्ष नेतृत्व के फैसले के बाद ही यह कहना उचित होगा कि हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
राजू तिवारी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में होंगे. हमारी पार्टी चाह रही है और हमारे नेता चिराग पासवान का विचार है कि दिल्ली में हमारे प्रत्याशी उतारे जाएं. इसके लिए हमारी पार्टी के अधिकृत व्यक्ति एनडीए के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत भी कर रहे हैं. निश्चित तौर पर सकारात्मक बात होती है तो हमारे प्रत्याशी दिल्ली विधानसभा चुनाव मैदान में होंगे. कितनी सीट मिलेगी यह नहीं कहा जा सकता है.
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव'
2025 के चुनाव में नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में कहा जाए तो हम चाहेंगे कि मुख्यमंत्री हमारे नेता चिराग पासवान हों, लेकिन हमारे नेता चिराग पासवान ने पहले ही कहा है कि 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व चुनाव लड़ा जाएगा. एनडीए में कोई परेशानी नहीं है. जिस तरह लोकसभा चुनाव में पूरी सहमति के साथ हम लोग चुनाव जीते हैं उसी तरह बिहार विधानसभा चुनाव में भी हम लोग पूरी सहमति से और पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. हमारी पार्टी के सभी प्रत्याशी जीत कर आएंगे.
दूसरी ओर डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद भवन से लेकर पूरे देश में उठे विवाद पर राजू तिवारी ने कहा कि आजकल जो नई-नई पार्टी बनी है उनके लोग भी बाबा साहेब… बाबा साहेब कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर तो हमारी पार्टी का स्टैंड बहुत पुराना है. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर लगवाने से लेकर उन्हें भारत रत्न दिलवाने तक हमारे नेता रामविलास पासवान की अग्रणी भूमिका रही है. चिराग पासवान जब तक रहेंगे आरक्षण पर कोई खतरा नहीं आ सकता.
यह भी पढ़ें- '…तो वो हमारे सहयोगी नहीं', पशुपति पारस को मिल गया BJP से जवाब, JDU ने भी क्लियर किया स्टैंड!