Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बुधवार को हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि चुनाव में पार्टी सभी जिलों में अनिवार्य रूप से गठबंधन के अंदर हिस्सेदारी लेगी. गया जिले के बोधगया स्थित सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के बुरे दौर में जो सहयोग उन्होंने दिया है वह बड़ी बात है. उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया.


राजू तिवारी ने की चिराग पासवान की तारीफ


राजू तिवारी ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी को तोड़ने का काम किया, उन लोगों ने सोचा होगा कि पार्टी समाप्त हो जाएगी, लेकिन पार्टी के नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी ने ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है. सभी नेताओं से आगामी 28 नवंबर को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने की अपील की.


'पार्टी में उनके सम्मान से कोई समझौता नहीं'


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का संगठन महत्व रखता है. आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी जिलों में अनिवार्य रूप से गठबंधन के अंदर हिस्सेदारी लेगी. पार्टी के सांसद अरुण भारती ने मौजूद पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. भारती ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ हैं. पार्टी में उनके सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा. इसमें अगर कभी भी कोई कमी होगी, तो उसे संज्ञान में लाया जाए. कार्यकर्ताओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


वहीं, इस बैठक को पार्टी सांसद वीणा देवी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे, चुनाव अभियान प्रमुख सुरेंद्र विवेक, संजय कुमार सिंह और संजय रविदास ने भी संबोधित किया.


ये भी पढ़ें: Katihar Fraud: कटिहार में महिलाओं से 60 लाख की ठगी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला