Chirag Paswan Party: विशेष राज्य के दर्जे की मांग के समर्थन में आई मोदी के हनुमान की पार्टी, जेडीयू के सुर में मिले सुर
Special State Status: सीएम नीतीश की पार्टी की मांग के समर्थन में एलजेपी आर आ गई है. एलजेपी आर के सांसद ने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए.
Chirag Paswan Party: विशेष राज्य के दर्जे की मांग की एक बार फिर बिहार में चर्चा तेज हो गई है. जेडीयू बराबर इसकी मांग कर रही है. वहीं, इस बीच चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी आर के सांसद अरुण भारती ने इस पर अपनी राय गुरुवार को खुलकर रखी. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी मांग की है कि बिहार को विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए. यह एक जायज मांग है और बिहार को अल्पावधि में विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए.
विशेष राज्य के दर्जे की मांग हुई तेज
बता दें कि बिहार को लेकर सीएम नीतीश काफी समय से विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर लंबे समय से सियासत भी हो रही है. वहीं, एनडीए की सरकार बनने के बाद एक बार विशेष राज्य के दर्जे की मांग तेज हो गई है. जेडीयू के कई नेता इस मांग को इन दिनों लगातार दोहरा रहे हैं. इस पर विपक्ष भी चुटकी ले रहा है. तेजस्वी यादव लगातार बयान दे रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार है. अब किससे विशेष राज्य के दर्जे की मांग करना है?
VIDEO | "We have demanded this earlier as well that a special status should be given to Bihar. This is a legitimate demand and Bihar should be given a special package in the short run," says LJP (Ram Vilas) MP Arun Bharti on JD(U)'s push for special status, package for Bihar.… pic.twitter.com/fz8qGkyRcX
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2024
सीएम नीतीश के करीबी का बड़ा बयान
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मनीष कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र से राज्य को विशेष दर्जा या पैकेज की मांग को जोरदार तरीके से रखेगी. वहीं, एनडीए में बीजेपी के अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नीत लोक जनशक्ति पार्टी, जेडीयू, हम और आरएलएम शामिल हैं. एनडीए की कई पार्टियों ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन किया है. अब केंद्र की मोदी सरकार को इससे दबाव बनता दिख रहा है.
ये भी पढे़ं: Anand Mohan News: 'आने वाले दिनों में...', लालू यादव की पार्टी को लेकर आनंद मोहन के दावे से RJD में मची खलबली