नालंदा: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर ऐसा लग रहा है कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी भी तैयारी में जुट गई है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गढ़ नालंदा (Nalanda) में एलजेपी (आर) "चिराग" जलाने की तैयारी में जुट गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान आठ नवंबर को नालंदा में होने वाली महारैली में शामिल होने वाले हैं. बिहार शरीफ के श्रम कल्याण मैदान में महारैली होगी. इसमें एतिहासिक भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है.


रैली को संबोधित करेंगे जमुई सांसद चिराग पासवान


लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह और पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने सोमवार (06 नवंबर) को एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. महारैली को लेकर बताया गया कि आठ नवंबर को होने वाली पार्टी की रैली में सभा को संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार शरीफ आ रहे हैं.


'एलजेपी (आर) से किसी भी उम्मीदवार की यहां से जीत होगी'


जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि यदि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से कोई भी उम्मीदवार लोकसभा का चुनाव नालंदा से लड़ता है तो उसकी जीत होगी. पिछले कई लोकसभा चुनाव में एलजेपी की यह सीट रही है. यह भी दावा किया गया कि इस बार यदि ऐसा होता है तो नीतीश कुमार के गढ़ में चिराग जलेगा.


'लोकसभा चुनाव को लेकर नालंदा से फूंका जाएगा बिगुल'


वहीं संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार शरीफ में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इस रैली में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इन्होंने आगे कहा कि यह रैली एतिहासिक होगी क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर नालंदा से बिगुल फूंका जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सुशील कुमार मोदी ने मांगे इन सवालों के जवाब, कहा- 'ललन सिंह को हमसे...'