Wayanad Landslide: केरल सरकार पर बिफरीं शांभवी चौधरी, कहा- लापरवाही की वजह से इतने लोगों की हुई मृत्यु
Shambhavi Choudhary News: वायनाड त्रासदी को लेकर खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस मुद्दे पर सांसद शांभवी चौधरी ने केरल सरकार को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Wayanad Landslide: वायनाड त्रासदी के बाद राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर एलजेपी रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ने गुरुवार को केरल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उन्हें (केरल सरकार) 10 दिन पहले यह सूचना मिल गई थी कि ऐसा कुछ होने वाला है तो सरकार हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी थी? यहां वे (विपक्ष) सदन में हंगामा करते हैं, लेकिन जहां उनकी सरकार है वहां कोई कार्रवाई नहीं करते, उनकी लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मृत्यु हुई, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
अमित शाह के बयान पर मचा है बवाल
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वायनाड त्रासदी पर दिए गए एक बयान पर विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है. अमित शाह ने कहा था कि केरल सरकार ने केंद्र की मौसम चेतावनी को नजरअंदाज किया. इस पर विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार जवाबदेही से भागती है और सिर्फ राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराती है.
#WATCH दिल्ली: LJP(रामविलास) की सांसद शंभावी चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उन्हें(केरल सरकार) 10 दिन पहले यह सूचना मिल गई थी कि ऐसा कुछ होने वाला है तो सरकार हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी थी? यहां वे(विपक्ष) सदन में हंगामा करते… pic.twitter.com/6eVG7Tp4Si
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
केरल में भारी तबाही
बता दें कि केरल के वायनाड में मंगलवार को भूस्खलन की घटना सामने आई थी. इस घटना में अब तक करीब दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी लापता हैं. इस घटना में चार गांव पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. भूस्खलन के कारण कई घर और सड़कें ध्वस्त हो गईं, जिससे लोगों को निकालना मुश्किल हो गया है. बचाव कार्य जारी है, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यह कार्य प्रभावित हो रहा है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन में मरने वालों के लिए दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है. भूस्खलन से प्रभावित लोगों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.
ये भी पढे़ं: Wayanad Landslide: 'केंद्र सरकार की आदत...', वायनाड त्रासदी को लेकर अमित शाह पर भड़की RJD