पटना: बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. वहीं, जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने संसद भवन (Parliament House) में शुक्रवार को बिहार में बढ़ती आपराधिक (Bihar Crime) घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं अपनों के खोनें का दर्द समझता हूं, लेकिन बिहार सरकार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर मौन है.


'बिहार में लगातार हो रही हैं आपराधिक घटनाएं'


चिराग पासवान ने संसद भवन में कहा कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन है. ऐसे में किसी राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ जाए तो संसद भवन चुप नहीं रह सकता है. बिहार में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं. सभी जातियों के लोगों की हत्याएं की जा रही है. लेकिन इन हत्याओं में अनुसूचित जाती के लोगों को टारगेट किया जा रहा है और जघन्य अपराध किया जा रहा है


केंद्र सरकार कराए सीबीआई जांच- चिराग


जमुई के सांसद ने कहा कि अरवल में कुछ दिन पहले अपराधियों ने एक पासवान परिवार से आने वाली महिला और उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद न्याय के लिए भटकती महिला को प्रशासन के तरफ से भी साथ नहीं मिलता है. पुलिस भी अपराधियों के साथ मिली हुई थी. पेट्रोल डालकर महिला और पांच साल की बच्ची को जिंदा जला दिया जाता है. इस तरह की आपराधिक घटनाएं बिहार में लगातार हो रही हैं. इसको लेकर बिहार के लोगों में आक्रोश है, लेकिन बिहार सरकार खामोश है, इसलिए मैं चाहता हूं कि इन मामलों में केंद्र सरकार एक्शन ले और सीबीआई जांच कराए.


बिहार सरकार को लेकर हैं आक्रामक


बता दें इन दिनों चिराग पासवान लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बिहार में बढ़ती अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते रहे हैं. वहीं, कुढ़नी उपचुनाव में चिराग पासवान ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार- प्रसार किया था. जीत के बाद बिहार की राजनीति में चिराग पासवान का कद बढ़ते जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Kurhani Bypoll Results: LJP रामविलास ने जलाई BJP की बत्ती तो JDU में हुआ अंधेरा! चिराग की पार्टी का बयान आया