जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, दूर होगी नाराजगी?
Chirag Paswan News: बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग का एलान नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक, हाजीपुर सीट को लेकर पेच फंसा हुआ है. पशुपति पारस और चिराग दोनों दावा ठोक रहे हैं.
चिराग पासवान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं. उनके साथ बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडे भी साथ में नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. सीट बंटवारे से पहले चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों के बीच ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. दरअसल, हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस दोनों ही अड़े हुए हैं.
पशुपति कुमार पारस केंद्र में मंत्री हैं. दोनों ही नेता बिहार में एनडीए का हिस्सा हैं. दोनों के बीच सीटों को लेकर तनातनी को बीजेपी खत्म करने की कोशिश में जुटी हुई है. पशुपति पहले ही साफ कर चुके हैं कि बीजेपी आलाकमान जो फैसला लेगी वो उनको सर्वमान्य होगा.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट कब तक आएगा? जानिए लेटेस्ट अपडेट
वहीं, बीते दिनों में चिराग पासवान के तेवर भी तल्ख हैं. हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक रैली में चिराग पासवान ने कहा था कि उनका गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता से है. उन्होंने एनडीए या बीजेपी का नाम नहीं लिया था. चिराग के अलगे कदम को लेकर भी बिहार में अटकलें लगने लगी हैं.
हालांकि, जब केंद्र सरकार ने सीएए का नोटिफिकेशन जारी किया जब उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया. उनके इस रुख को ऐसा माना गया कि फिलहाल को एनडीए के साथ ही हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल होने का 'ऑफर' भी दे दिया था. तेजस्वी यादव से जब चिराग पासवान को लेकर सवाल पूछ गया तो उन्होंन कहा था कि हमलोग सभी को साथ लेकर चलते हैं. चिराग के आने पर स्वागत करने के विषय में पूछने पर तेजस्वी ने कहा कि यह समय बताएगा. उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग अच्छी तरह से जान गए हैं कि देश के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.