Nawada News: नवादा पहुंचे चिराग पासवान, देखते ही गले से लिपटकर रोने लगा पीड़ित परिवार, CM नीतीश पर बरसे सांसद
Chirag Paswan: नवादा में हाल ही में सड़क दुर्घटना और तालाब में डूबने से मौत हुई थी. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए चिराग पासवान पहुंचे थे. चिराग ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला.
नवादा: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) मंगलवार (10 अक्टूबर) को नवादा पहुंचे. हाल ही में हुए सड़क हादसे और डूबने से जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. इस दौरान चिराग पासवान को देखते ही पीड़ित परिवार गले से लिपटकर रोने लगा. चिराग पासवान भी भावुक दिखे.
मृतकों के आश्रितों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर सांसद चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसे. उन्होंने कहा कि घटना-दुर्घटना होने पर मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने नहीं जाते हैं. किसी का दुख बांटने के लिए नहीं पहुंचते हैं. कम से कम सीएम प्रशासन को इतना तो मुस्तैद रखें कि पीड़ित परिवार को समय पर मुआवजा मिल जाए.
पीड़ित परिवार के बच्चों को पढ़ाने की ली जिम्मेदारी
चिराग पासवान सबसे पहले सदर प्रखंड के भदौनी बेलदरिया गए. सड़क दुर्घटना में मृत युवक समीर कुमार, आकाश कुमार, प्रहलाद कुमार के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित परिवार से जानकारी मिली कि उन्हें अभी तक सरकारी मुआवजा नहीं मिला है. इस पर चिराग ने चिंता जताते हुए कहा कि घटना और दुखद हो जाती है जब उसमें लापरवाही बरती जाती है. 10-12 दिन बाद भी सरकारी मुआवजा नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि घर का खाने-खिलाने वाला आदमी इस दुनिया से चला गया. ऐसी स्थिति में राहत की राशि देने में विलंब होना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि हम तीनों परिवार के सभी बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेते हैं.
भदौनी बेलदरिया में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद चिराग पासवान वारिसलीगंज प्रखंड के गंभीरपुर गए. यहां डूबने से चार युवकों की मौत हुई थी. चिराग पासवान ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही से घटना हुई थी. तालाब में एक स्थान पर बीस फीट गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया, जबकि पूरे तालाब को डेढ़ फीट गड्ढा खोदा गया है. अगर वहां पर गड्ढा नहीं होता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती. यहां भी पीड़ित परिवार को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गई गाड़ी गड्ढे में...! छपरा में पुलिस कर रही थी शराब माफिया का पीछा, वाहन पलटा, 5 पुलिसकर्मी घायल