सीवान: जिले के गांधी मैदान में सोमवार को अपने जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद चिराग पासवान पहुंचे थे. चिराग पासवान (Chirag Paswan) मो. शहाबुद्दीन (Md. Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे. जहां चिराग पासवान हिना शहाब से अंदर कमरे में बैठकर घंटो मुलाकात कर बातचीत. बता दें कि चिराग पासवान के हिना शहाब से मिलने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. जिले में यह चर्चा होने लगी है कि 2024 लोकसभा चुनाव में हिना शहाब चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से सीवान लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
कौन हैं हिना शहाब
हिना शहाब सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हैं. बताया जा रहा है कि रामविलास पासवान से मो. शहाबुद्दीन का व्यक्तिगत तौर पर बहुत अच्छे संबंध थे. हिना शहाब तीन बार सीवान लोकसभा सीट से चुनाव आरजेडी के टिकट पर लड़ी हैं, लेकिन तीनों बार चुनाव हार गई. हिना शहाब इस बार फिर से 2024 में चुनाव लड़ने के मूड में दिखाई दे रही हैं. अब चिराग पासवान हिना शहाब से मिलने पहुंच रहे हैं. इस मुलाकात के बाद सीवान की राजनीति गरमा गई है. लोजपा रामविलास पार्टी में शामिल होने के कयासों को लेकर हिना शहाब एक बार चर्चा में आ गई हैं.
क्या बोले चिराग पासवान
हिना शहाब के घर पर मिलने के लिए पहुंचे चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मो. शहाबुद्दीन की पुत्री हीरा की शादी में नहीं पहुंच पाया था. सीवान आया तो उनसे मिलने के लिए चला गया था. वहीं, चिराग पासवान से जब पूछा गया कि क्या यह 2024 चुनाव को लेकर यह मुलाकात थी? इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ इस तरह की बात नहीं हुई है. वहीं, अब मुलाकात से क्या होता है. यह लोकसभा चुनाव 2024 में पता चलेगा, लेकिन इस मुलाकात को लेकर सीवान में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या चिराग पासवान केंद्रीय मंत्रिमंडल में होंगे शामिल? खुद दिया जवाब, कहा- नीतीश कुमार को डर लग रहा