हाजीपुर: जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद आंखें की रोशनी खोने वाले लोगों से मुलाकात की. हालांकि, इससे पहले वे वैशाली में पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला और कई गंभीर आरोप लगाए. चिराग ने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति पर सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा, " इस सरकार में सब कुछ फेल है. गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है."
मुख्यमंत्री बदहाली से वाकिफ
चिराग ने कहा, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है, इसलिए वे अपने आंखों का ऑपरेशन प्रदेश से बाहर कराते हैं. खुद मुख्यमंत्री को मोतियाबिंद का ऑपरेशन हेलीकॉप्टर से दिल्ली जाकर कराना पड़ता है. वहीं, जब बिहार के गरीब लोग, बिहार में ही अपनी आंखों का ऑपरेशन कराते हैं, तो उन्हें अंधा होना पड़ता है."
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते 22 नवंबर को मुजफ्फरपुर के आंख अस्पताल में 65 लोगों के आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था. लेकिन ऑपरेशन के कुछ दिन बाद ही सभी के आंखों की हालत बिगड़ने लगी. ऐसे में अस्पताल की ओर से आनन फानन 15 लोगों के आंखों को निकाल दिया गया. इस घटना के बाद खबर मीडिया में आई और फिर राज्य सहित पूरे देश में हंगामा शुरू हो गया.
जहरीली शराब कांड पर घेरा
बता दें कि बीते दिनों चिराग ने जहरीली शराब कांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री शराब तस्करी और जहरीली शराब बनाने वालों को संरक्षण देते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री आवास सील होना चाहिए.
यह भी पढ़ें -