नालंदा: लोजपा (रा) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बुधवार को नालंदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बयान देने के बाद भले ही उन्होंने माफी मांग ली. यह दर्शाता है कि चौतरफा घिरने के बाद और चौतरफा आलोचना होने के बाद नीतीश कुमार ने अपने बयान पर माफी मांगी पर उससे ज्यादा चिंता की बात यह है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति सही मायने में नहीं कह रहा हूं लेकिन सही में इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जो इस बयानों से दिखता है. इलाज की जरूरत है.
'नीतीश कुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं है'
चिराग पासवान ने कहा कि आज की तारीख में बड़े बड़े अभिनेता मानसिक स्थिति के बारे में बातचीत करते हैं, ऐसे में अगर मेरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं है तो उनके करीबियों की जिम्मेदारी बनती है कि उनका इलाज कराए, नीतीश कुमार मेरे पिता की उम्र में हैं. एक बुजुर्ग व्यक्ति की बीमारी का इलाज न करवाना भी अपने में एक बहुत बड़ा गुणा है और उनकी पार्टी को बिहार की जनता को जानने का अधिकार हैं. उनकी पार्टी स्पष्ट करें और स्पष्टीकरण दे और उनका मेडिकल बुलेटिन जारी हो कि उनकी क्या हालत है.
बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए- चिराग पासवान
वहीं, मंत्री अशोक चौधरी के यहां सीएम नीतीश कुमार श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस पर एलजेपी आर के प्रमुख ने कहा कि कुछ भी तस्वीर पर चढ़ाने की बजाय जिनको श्रद्धांजलि देने गए हैं उनके सुपुत्र पर पुष्पांजलि करने लगे, यह तमाम परिस्थितिय दर्शाती है कुछ गड़बड़ है, उनका इलाज होना चाहिए. ऐसे मुख्यमंत्री की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उनके हाथ में बिहार का नेतृत्व कहीं से सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री को स्टेप डाउन करके बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. मैं महामहिम राज्यपाल से आग्रह करता हूं कि बिहार की स्थिति का स्वत संज्ञान लेते हुए यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेंजे और बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करें और मेरे मुख्यमंत्री का हर संभव इलाज कराकर जल्द उन्हें स्वस्थ करने का प्रयास करें.
ये भी पढ़ें: BJP Reaction: सेक्स एजुकेशन पर CM के बयान पर BJP की महिला MLA भड़की, रश्मि वर्मा बोलीं- नीतीश मेंटली डिरेल्ड हैं