पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एक समय था जब वह अपने शब्दों और भाषा के लिए जाने जाते थे, यहां तक कि मैं भी उनसे और उनके बोलने के तरीके से प्रेरित था लेकिन हाल ही में जिस तरह से हमारे सीएम बोलने की मर्यादा भूल रहे हैं. बिहार विधानसभा में जिस तरह उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. विधानसभा में अमर्यादित बोलते वक्त उनकी बॉडी लैंग्वेज भी गलत थी.


मुख्यमंत्री अब पत्रकारों को देखकर हाथ जोड़ ले रहे हैं- चिराग


चिराग पासवान ने कहा कि मेरा नीतीश कुमार से राजनीतिक विरोध हो सकता है, उनकी बोलने की शैली का मैं भी प्रशंसक रहा हूं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने विधानसभा में अश्लील भाषा का प्रयोग किए और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर अमर्यादित भाषा बोले, शायद इस वजह से ही मुख्यमंत्री अब पत्रकारों को देखकर हाथ जोड़ ले रहे हैं. अब कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं. ये सीख उनके सहयोगियों द्वारा अच्छी दी गई है.



'इन बातों को मैं एक चिंता के तौर पर जाहिर कर रहा हूं'


आगे एलजेपी आर प्रमुख ने कहा कि कुछ दिन पहले जनता दरबार में उनका कहना था कि गृह मंत्री को फोन लगाया जाए. इसके अलावा उनके ही पार्टी के मंत्री के यहां नीतीश कुमार श्रद्धांजलि देने गए थे. पुष्पांजलि तस्वीर पर देने के बजाए उन्होंने अपने ही मंत्री पर पुष्प वर्षा करने लगे. इस तमाम बातों को मैं एक चिंता के तौर पर जाहिर कर रहा हूं. बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सेक्स एजुकेशन को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके साथ ही सत्र में चर्चा के दौरान जीतन राम मांझी पर भड़क गए थे.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: यदुवंशी समाज को लेकर बिहार में राजनीति शुरू, BJP ने मिलन के जरिए नई सियासी जमीन तलाशने के दिए संकेत