Chirag Paswan: बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हो गई है. वीआईपी महागठबंधन में शामिल आरजेडी कोटे में आई तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, इस पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पिछली बार हम तीन पार्टियों ने मिलकर 40 में से 39 सीटें जीती थी, इस बार तो 5 दल हैं. हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे.


तेजस्वी यादव ने की घोषणा


बता दें कि बिहार में महागठबंधन में शामिल घटक दलों की संख्या बढ़ गई है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी महागठबंधन में शामिल हो गई है. पटना में शुक्रवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को तीन लोकसभा सीटें देने का ऐलान किया है. वीआईपी जिन तीन लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी, उनमें गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर शामिल है.


तेजस्वी से मतभेद पर मुकेश सहनी का जवाब


वहीं, मुकेश सहनी ने तेजस्वी संग मतभेद को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह मतभेद न मेरे लिए अच्छा था और न ही तेजस्वी यादव के लिए, हम दोनों को नुकसान हुआ है, लेकिन, अब समय बदल गया है.


बता दें कि मुकेश सहनी को लेकर बिहार की राजनीति में काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी गठबंधन को लेकर बीजेपी आलाकामन से भी बात कर चुके थे, लेकिन उनकी वहां बात नहीं बनी. इसके बाद लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संपर्क में थे. वहीं, आज ऐलान के बाद मुकेश सहनी को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई. मुकेश सहनी निषाद आरक्षण की मांग कर रहे थे. उन्होंने ऐलान किया था कि जो भी गठबंधन निषाद को आरक्षण देगा. उसके साथ वीआईपी का गठबंधन होगा.


ये भी पढे़ं: Mukesh Sahani: बिहार में महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, इन 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP