Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान खुले मंचों से कई बार पिता रामविलास पासवान को याद कर भावुक हो जाते हैं. वहीं, रामविलास पासवान से जुड़े एक मामले के प्रकाश में आने के बाद वो भड़क गए. उन्होंने साफ लफ्जों में अल्टीमेटम देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि 'मेरे नेता का अपमान किसी भी स्थिति में मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है'. दरअसल, उन्हें जानकारी मिली थी कि हाजीपुर में उनके पिता के नेमप्लेट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद उन्होंने अधिकारिकों से बात कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए.


चिराग पासवान की आई प्रतिक्रिया


चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा कि 'मीडिया और पत्रकार साथियों के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि हाजीपुर में मेरे नेता, मेरे पिता के नाम की नेमप्लेट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस विषय के संज्ञान में आने के बाद मैंने तुरंत कार्रवाई के लिए स्थानीय जिला प्रशासन और सिपेट संस्थान के अधिकारियों से बात की. मैंने निर्देश दिया कि नेमप्लेट को पुनः सम्मानजनक स्थान पर लगाया जाए और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. मेरे नेता का अपमान किसी भी स्थिति में मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है, और इस घटना में जो भी दोषी होगा, उस पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी.'






क्या है मामला?


मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर के सिपेट संस्थान में वहां एक बंद नाले का गटर को शिलापट्ट से ढका गया था. इस शिलापट्ट पर उद्घाटनकर्ता के तौर पर रामविलास पासवान का नाम लिखा था. सिपेट संस्थान के अंदर रामविलास पासवान वाले शिलापट्ट का उपयोग गटर ढकने के लिए किया जाता था. इसका फोटो वायरल हुआ था. हालांकि एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. वहीं, इस मामले में अब चिराग पासवान ने एक्शन लिया है.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar News: सीएम नीतीश ने पितृपक्ष मेले की तैयारियों का लिया जायजा, गया वासियों को दी सौगात