Chirag Paswan: तेजस्वी को लेकर लालू की चाहत वाले गिरिराज के बयान पर चिराग की दो टूक- गठबंधन में विरोधाभास दिखाई देता है
Chirag Paswan Statement: चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी सार्वजनिक मंच से 15 साल पहले बिहार की याद दिलाते हैं.
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बड़ा दावा किया है कि लालू यादव (Lalu Yadav) से हमारी बात हुई है उन्होंने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है. इस बयान पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि इस तरीके का दावा राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के द्वारा हमेशा से किया जाता है. गठबंधन में विरोधाभास दिखाई देता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी सार्वजनिक मंच से 15 साल पहले बिहार की याद दिलाते हैं. वह लालू और राबड़ी के शासन काल की याद दिलाते हैं. राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी दावा करते हैं कि जब तक तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे तब तक बिहार का सुधार नहीं बनेगा. कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हैं.
दो-दो बैठकों से मुख्यमंत्री नाराज होते दिखे हैं- चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि इस गठबंधन में वैचारिक मतभेद है. गठबंधन भी टूट जाएगा. वहीं, 'इंडिया' की बैठक में सीएम नीतीश की नाराजगी वाली चर्चा पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार एक ऐसा प्रदेश है जिसने देश को प्रथम राष्ट्रपति देने का काम किया. आजादी के बाद अभी तक बड़े-बड़े फैसलों और सरकार के चयन में बिहार के नेताओं की हम भूमिका रही है. आज मुझे अफसोस है कि बिहार के नेताओं को इतनी अहमियत नहीं दी जा रही है. बिहार का नेतृत्व कितने कमजोर व्यक्ति कर रहे हैं कि उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है. इस बात को स्वीकार करना होगा कि विपक्षी एकता की मुहिम उन्होंने नहीं शुरू की. विपक्षी दल के नेता एक साथ हैं और मुख्यमंत्री की बातों को नहीं सुना जा रहा है. दो-दो बैठकों से मुख्यमंत्री नाराज होते दिखे हैं.
चिराग का सीएम नीतीश पर निशाना
एलजेपी आर के अध्यक्ष ने कल (गुरुवार) की हुई महिला एंकर के साथ वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का एक प्रोटोकॉल होता है. इसको हम लोग सामान्य नहीं मान सकते हैं. यही कारण है कि विपक्ष के घटक दल के नेता इनको गंभीरता से नहीं लेते हैं. वहीं, सदन से 132 सांसदों के निलंबन को लेकर 'इंडिया' गठबंधन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के जवाब में उन्होंने कहा कि सांसद को जनता ने तख्तियां लाने के लिए चुना था क्या? कोई सांसद आखिर सवाल करे तो किस करे? संसद में लोग प्रश्न काल नहीं चलने दिया और ना कोई सवाल जवाब होने दिया. यही कारण है कि विपक्षी सांसदों की संख्या दिन प्रतिदिन घटते जा रही है और आने वाले 2024 में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: पीएम उम्मीदवार के रूप में खरगे की चर्चे पर तेजस्वी का आया रिएक्शन, कहा- 'यही तय हुआ है कि जल्द...'