पटना: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार (15 अगस्त) को झंडा फहराया. इस दौरान विपक्ष के इस बयान पर कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किला (Red Fort) से आखिरी बार झंडा फहरा रहे हैं इस पर पलटवार किया. चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से जिस तरीके से अगले साल पुनः तिरंगा फहराने की बात कही है ये विश्वास देश की जनता ही उन्हें देती है.


एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि देश की जनता ने दो-दो बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर चुना. 2014 से बड़ा जनादेश 2019 में मिला. इस बात में कहीं कोई संदेह नहीं है कि 2019 से बड़ा जनादेश 2024 में मिलेगा. आज 15 अगस्त के दिन जिस नए लक्ष्य का जिक्र प्रधानमंत्री ने किया, जिस विकसित भारत के निर्माण की सोच प्रधानमंत्री ने लाल किला की प्राचीर से दिखाई है उस सोच को पूरा करने के लिए एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है जो कम से कम महागठबंधन का या विपक्षी दलों का गठबंधन है उनके पास तो नहीं है. इस सोच को अगर कोई पूरा कर सकता है तो वह पीएम मोदी ही हैं.


'2029 से पहले तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में होगा भारत'


चिराग ने कहा कि आज दुनिया में देश मजबूत अर्थव्यवस्था के तौर पर उभर रहा है. आज भारत दुनिया में पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में है. 2029 के चुनाव से पहले तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर भारत की पहचान होगी. इन तमाम कार्यों का ही परिणाम है कि देश की जनता का विश्वास पीएम मोदी पर चुनाव दर चुनाव बढ़ता जा रहा है.


विपक्ष और महागठबंधन पर हमला करते हुए जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग सपना देख रहे हैं कि अगले साल पीएम मोदी संभवतः लाल किले की प्राचीर से तिरंगा नहीं फहराएंगे तो वो कहीं न कहीं अपनी घबराहट को छुपाते हैं. चिंता है उन्हें कि अगले चुनाव तक उनका गठबंधन रह पाएगा या नहीं इसलिए उंगलिया दूसरों पर उठाते हैं.  जब उंगलियां दूसरों पर उठती हैं तो कुछ उंगलियां आपकी तरफ भी रहती हैं, यह वही झुकाव है जिससे महागठबंधन के लोग डरे हुए हैं.


यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: लाल किला से बोले PM मोदी- 'अगले साल फिर आऊंगा...', लालू यादव ने कहा- 'नहीं फहरा पाएंगे'