Bihar News: बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपनी नजर बनाई हुई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि जो भी होगा बिहार के हित में होगा. चिराग पासवान ने साथ ही कहा कि आने वाले कुछ घंटों में बिहार की राजनीति के  लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. चिराग पासवान ने साथ ही दावा किया कि बिहार की राजनीति में चंद घंटे में बड़ा बदलाव होगा. 


रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा, ''बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर हमने भी नजर बना रखी है और बिहार की हालिया राजनीति को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से भी बातचीत हुई है. हालांकि अभी इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा और जो भी होगा वह बिहार के हित में होगा.'' चिराग ने कहा कि खरमास की समाप्ति के बाद जब शुभ दिन की शुरुआत होती है उसी वक्त बिहार की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल होगा जो मौजूदा स्थिति में देखने को भी मिल रहा है और आने वाले कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.


चिराग पासवान की इसलिए भी है नजर
चिराग पासवान की पार्टी भी एनडीए का हिस्सा है. बिहार में अगर जेडीयू एनडीए का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ती है तो ऐसे में एलजेपी पासवान की नजर रहना लाजमी है. 2019 में जब लोकसभा चुनाव हुए थे तब एनडीए गठबंधन के तहत अविभाजित लोक जनशक्ति पार्टी ने छह सीटें जीती थीं. इस साल चिराग पासवान की पार्टी को कितने सीटें लड़ने के लिए मिलेंगी वह आने वाले वक्त में साफ होगा. उधर, जेडीयू के विधायकों की बैठक, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दिल्ली दौरे के बाद से बिहार में हलचल तेज हो गई. धीरे-धीरे यह बातें सामने आई कि जेडीयू और बीजेपी गठबंधन पर चर्चा कर रही है तो उधर लालू यादव ने भी नीतीश कुमार को फोन घुमा दिया. बताया जा रहा है कि एक-दो रोज में नीतीश आखिरी फैसला ले सकते हैं कि वह महागठबंधन में रहेंगे या एनडीए में वापसी करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Bihar: बिहार में रेणु देवी को CM बनाने के लिए BJP में चर्चा, रह चुकी हैं डिप्टी सीएम