Chirag Paswan: एनडीए में बिहार की सीटों को लेकर बंटवारा तो हो गया है, लेकिन चाचा पशुपति और भतीजे चिराग के बीच अभी मामला सुलझा नहीं है. वहीं, आज (24 मार्च) चिराग पासवान पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उनसे पूछा गया कि क्या चाचा पशुपति साथ में रहेंगे? इस पर चिराग पासवान ने कहा कि ये गठबंधन के भीतर करने वाली बातें थी. गठबंधन के भीतर उनकी क्या बात हुई है? नहीं हुई है इसकी मुझे जानकारी नहीं है. उस वक्त भी परिवार और पार्टी से अलग होने का फैसला उन्हीं का था. आगे क्या करना है यह फैसला भी वही करेंगे.
चिराग पासवान ने एनडीए के घटक दलों दिया धन्यवाद
चिराग पासवान ने कहा कि मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने गठबंधन का नेतृत्व करते हुए गठबंधन के हर एक साथी को सम्मान देने का काम किया है. मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हमारे गठबंधन के तमाम साथी उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी सहित तमाम हमारे घटक दलों को धन्यवाद करता हूं, जिस तरीके से गठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को सम्मान दिया गया यह सम्मान पार्टी के हर एक कार्यकर्ता के संघर्ष और उनके धैर्य का सम्मान है.
बिहार की 40 की 40 सीट जीतेंगे- चिराग पासवान
एलजेपी आर के प्रमुख ने आगे कहा कि अपनी पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूं. यह एक सुखद पड़ाव है अभी चुनावी रण में जाना है, लेकिन पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में 40 की 40 सीट जीतकर हम लोग हमारे प्रधानमंत्री जी की झोली में डालेंगे और जो लक्ष्य हम लोग को मिला है '400 पार' यह लक्ष्य हम लोग पूरा करेंगे.
बता दें कि बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. इसमें चिराग की पार्टी को 5 सीट मिली है, लेकिन पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है. इसके साथ ही पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच हाजीपुर सीट को लेकर अभी भी विवाद जारी है. इस बीच पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा भी दे दिया है. इसके बाद कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Upendra Kushwaha Party: RLM को मिला चुनाव चिन्ह, 'गैस सिलेंडर' सिंबल मिलने पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?