पटना: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी सियासी हलचल बढ़ गई है. पड़ोसी राज्य होने की वजह से बिहार की राजनीतिक पार्टियां भी उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में उतरने को तैयार दिख रही है. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. चिराग के इस घोषणा के बाद बिहार समेत यूपी और उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है.
बता दें कि चिराग ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. चिराग ने कहा कि एलजेपी यूपी और उत्तराखंड में किसी भी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
पार्टी की बैठक के बाद लिया गया फैसला
बता दें कि दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में चिराग की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई थी. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, तमाम कार्यकारिणी सदस्य, जिला अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और जरूरी सुझाव दिए. इन सुझावों को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ने का फैसला लिया है.
इन्हें माना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार
जानकारी अनुसार उत्तराखंड लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित की ओर से 22 दिसंबर को हरिद्वार में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसके बाद निर्णय हुआ कि 2022 की चुनाव में ललित मोहन जोशी( Mohan Joshi) को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा. बैठक के बाद पार्टी यूपी में अपना दम खम दिखाने की तैयारी में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को बताया फिसड्डी, कहा- जनता सब जानती है, नीतीश सरकार सुधर जाए
बिहार में एक सीट पर मिली थी जीत
बता दें कि एलजेपी ने बिहार विधानसभा 2020 भी अपने दम पर ही लड़ा था. एनडीए गठबंधन में बात नहीं बनने के बाद चिराग ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. नतीजतन उनकी पार्टी को केवल एक सीट पर ही जीत मिल पाई. हालांकि, बाद में उनके इकलौते विधायक भी जेडीयू में चले गए.