Bihar Legislative Council Election 2022: चिराग पासवान की पार्टी अकेले ही लड़ेगी चुनाव, जल्द उम्मीदवारों की होगी घोषणा
बिहार विधान परिषद चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) अकेले ही चुनाव लड़ेगी.इस संबंध में पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. साथ ही पत्र भी जारी किया है.
Bihar Legislative Council Election 2022: बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव में जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इस संबंध में पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि एलजेपी (रामविलास) के बिहार संसदीय बोर्ड और प्रदेश इकाई के सुझावों के मद्देनजर एलजेपी (रामविलास) केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी विधान परिषद चुनाव में कुछ सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और पार्टी बहुत जल्द संभावित प्रत्याशियों की सूची साझा करेगी.
पटना में की गई थी बैठक
इस संबंध में पार्टी की बिहार इकाई की ओर से भी पत्र जारी किया गया है. पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया, " बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के श्रीकृष्णापुरी स्थित कार्यालय में पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी और बिहार संसदीय बोर्ड के संयुक्त अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से बिहार विधानपरिषद स्थानीय निकाय क्षेत्र का चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय लिया गया है."
लोजपा (रामविलास) बिहार संसदीय बोर्ड और प्रदेश इकाई के सुझावों के मद्देनजर लोजपा (रामविलास) केंद्रीय नेतृत्व में आगामी MLC चुनाव में कुछ सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला लिया है और लोजपा (रामविलास) बहुत जल्द संभावित प्रत्याशियों की सूची साझा करेगी। pic.twitter.com/GdnYJrpT4D
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) January 12, 2022
आरजेडी तैयारी में जुटी
बता दें कि बिहार में इसी साल बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए चुनाव होना है. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मत से बिहार में होने वाले इस चुनाव की अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है. ऐसी संभावना है कि मार्च महीने में चुनाव कराया जा सकता है. लेकिन चुनाव को लेकर अभी से ही सभी पार्टियों में गतिविधियां तेज हो गईं हैं. सबसे ज्यादा खींचतान महागठबंधन में देखने को मिल रहा है.
कोरोना संकट में शादी टलने के डर से घर से भागे युवक-युवती, फिर इस तरह लिए सात फेरे
लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) ने एमएलसी चुनाव की 24 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने के लिए पूरी तैयारी कर लेने का दावा किया है. आरजेडी की ओर से नौ सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर लेने की बात सामने आ रही है. हालांकि, इस संबंध में आरजेडी के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
तेलंगाना के CM से मुलाकात के बाद टारगेट पर आए तेजस्वी, कुशवाहा ने कसा तंज, पढ़ें क्या कुछ कहा