पटना: जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने जिस शब्द का मुख्यमंत्री के लिए प्रयोग किया उस पर बवाल मच गया है. सीएम के केंद्र की राजनीति में जाने की कयासों के संबंध में उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, " नीतीश कुमार के संबंध में केवल यही चर्चा होती है कि वे अब किस कुर्सी पर बैठेंगे. लेकिन सवाल ये है कि वो अभी जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वहां बैठ कर क्या कर लिया." ये कहते हुए उन्होंने ऐसे शब्द का प्रयोग किया जिसे एबीपी नहीं लिख सकता.
कुर्सी के प्रेमी हैं नीतीश कुमार
चिराग ने कहा, " बीजेपी ने अगर सीएम नीतीश को उपराष्ट्रपति के पद का ऑफर दिया तो वो परहेज नहीं करेंगे. वो कुर्सी के प्रेमी हैं. उपराष्ट्रपति बनने के लिए तुरंत तैयार हो जाएंगे. विपक्ष गलत नहीं कह रहा. सीएम नीतीश को बिहार की चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ कुर्सी से प्रेम है. 2020 में जब से वो मुख्यमंत्री बने हैं, उसके बाद से बिहार के विकास पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई. लेकिन हर दिन ये चर्चा जरूर होती है कि मुख्यमंत्री किधर जाएंगे, किस कुर्सी पर बैठेंगे ,वह मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं रहेंगे."
जमुई सांसद ने कहा, " वे उपराष्ट्रपति बन जाएं, राष्ट्रपति बन जाएं, रूस के राष्ट्रपति बन जाएं या यूएसए के राष्ट्रपति बन जाएं. उन्हें जहां जाना है, चले जाएं. लेकिन वो हमारे बिहार को बख्श दें. ताकि बिहार में हम लोग काम कर सकें." अब चिराग के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है.
हम प्रवक्ता ने चिराग पर साधा निशाना
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, " चिराग अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने से परहेज करें. लेकिन उन्होंने तो ये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कर लिया ये चिराग से बेहतर कौन जानेगा. उनका सब कुछ चला गया है. पार्टी, अध्यक्ष की कुर्सी, सिंबल, दिल्ली का बंगला. तो वे बयान देने से पहले आत्मचिंतन करें."
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: RJD से इस्तीफा देंगे तेज प्रताप यादव, खुद ट्वीट कर पार्टी छोड़ने का किया एलान