हाजीपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बुधवार (31 मई) को हाजीपुर पहुंचे थे. विपक्षी एकता (Opposition Unity) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर चिराग पासवान ने खूब सुनाया. कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए विपक्षी एकता का दौरा किया, अगर एक प्रतिशत भी बिहार के लिए लगाए होते तो प्रदेश की शक्ल-सूरत बदल जाती.


चिराग पासवान ने कहा कि 43 विधायक वाले नीतीश कुमार चाहते हैं कि विपक्षी एकता को एक साथ कर प्रधानमंत्री बन जाएं और सपना पूरा हो जाए, लेकिन नीतीश कुमार कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. उनका सपना पूरा नहीं हो सकता. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फुर्सत नहीं है कि बिहार में हत्या हो रही, जहरीली शराब से मौत हो रही तो वे उनके परिजनों से मिल सकें. बिहार भ्रमण करने का फुर्सत नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए भ्रमण कर रहे हैं और लोगों को बुला रहे हैं कि ताकि उनको पीएम बना दिया जाए.


'कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन कर रहा है तो उसका अधिकार'


देश में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन को लेकर मुद्दा गर्म है. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि धर्म परिवर्तन के नाम पर बेकार का हो-हल्ला हो रहा है. धर्म परिवर्तन करना संवैधानिक अधिकार है. अगर इच्छा से कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन कर रहा है तो वह उसका अधिकार है. अगर जबरन किसी को धर्म परिवर्तन कराया जाता है तो वह गलत है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.


वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर खूब राजनीति हो रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री धर्मगुरु हैं. वह अपने धर्म का प्रचार कर सकते हैं. उनकी आस्था उसी में है. वह अपने धर्म का प्रचार करें, लेकिन यह देश संविधान से चलेगा.


बता दें कि चिराग पासवान बुधवार की शाम हाजीपुर पहुंचे थे. बैडमिंटन पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत के घर उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. प्रमोद भगत से मिलकर बधाई दी और सम्मानित किया. इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान यह सारे बयान दिए हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सीएम नीतीश को मिला 'दीदी' का साथ, 12 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी