Bihar BJP: दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में बिहार की सीटों को लेकर क्या हुआ मंथन? नड्डा के आवास पर पहुंचे चिराग
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार बीजेपी की दिल्ली में बैठक हुई. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी शामिल हुए.
पटना: बिहार बीजेपी के नेता और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) गुरुवार की शाम पटना से दिल्ली रवाना हुए. दोनों नेता बीजेपी (BJP) कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लिए. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में बिहार की लोकसभा सीटों को लेकर मंथन हुआ है. विधान परिषद की खाली सीटों के प्रत्याशी को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी एवं जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान सीटों के मंथन को लेकर दिल्ली में बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं.
पार्टी की संगठनात्मक बैठक होती रहती है- विजय सिन्हा
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने विभिन्न राज्यों के कई लोकसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन, बिहार की एक भी सीट के लिए अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है. दिल्ली रवाना होने से पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से जब पत्रकारों ने बैठक के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि पार्टी की संगठनात्मक बैठक होती रहती है और हमलोग उसमें जाते रहते हैं.
चिराग की नाराजगी की बात पर दिया जवाब
लोकसभा प्रत्याशी चयन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी नेतृत्व इसके लिए सक्षम है. लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. एनडीए एकजुट है. समय आने पर सबकुछ तय हो जाएगा.
संजय झा ने अमित शाह से की मुलाकात
वहीं, अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय झा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'आज नई दिल्ली में मुझे माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने का अवसर मिला. हमने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा की. मैंने उन्हें दिनेश चंद्र भट्टाचार्य द्वारा लिखित पुस्तक 'मिथिला में नव्य-न्याय का इतिहास' की एक प्रति भी भेंट की.'
जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव की अमित शाह के साथ मुलाकात को इस मायने में काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, क्योंकि बिहार में एनडीए गठबंधन के दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले की सार्वजनिक घोषणा होना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani: 'यह पार्टी मेरे पिताजी...', बिना नाम लिए चिराग पर मुकेश सहनी का कटाक्ष, गठबंधन पर साफ की तस्वीर