Chirag Paswan: चिराग पासवान 6 कंपनियों के शेयर होल्डर या डायरेक्टर, 3 बैंकों के खाते में कितने रुपये? सब कुछ जानें
Chirag Paswan News: नामांकन दाखिल करने के दौरान चिराग पासवान ने अपनी प्रॉपर्टी आदि के बारे में जानकारी दी है. चिराग के पास 26875873 रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
![Chirag Paswan: चिराग पासवान 6 कंपनियों के शेयर होल्डर या डायरेक्टर, 3 बैंकों के खाते में कितने रुपये? सब कुछ जानें Chirag Paswan Shareholder or Director of 6 Companies More Than 77 Lakh in Three Bank Accounts ANN Chirag Paswan: चिराग पासवान 6 कंपनियों के शेयर होल्डर या डायरेक्टर, 3 बैंकों के खाते में कितने रुपये? सब कुछ जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/b6317d62197a26d50a3695cf65da53c41714698419362169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chirag Paswan Assets: एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने गुरुवार (02 मई) को हाजीपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. चिराग पासवान एलजेपी (रामविलास) से हाजीपुर से प्रत्याशी हैं. हाजीपुर में चिराग पासवान ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन करने से पूर्व चिराग पासवान ने सर्किट हाउस के निकट स्वर्गीय रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रोड शो हुआ. जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी भीड़ जुटी थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, बाहुबली नेता रामा सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सांसद वीणा देवी और अन्य नेता भी मौजूद रहे.
हलफनामा में चिराग ने क्या कुछ दी जानकारी?
नामांकन दाखिल करने के दौरान चिराग पासवान ने अपनी प्रॉपर्टी आदि के बारे में जानकारी दी है. हलफनामे पर नजर डालें तो उसमें जानकारी दी गई है कि चिराग छह कंपनियों के शेयर होल्डर या उसके डायरेक्टर हैं. चिराग के पास 26875873 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. निवेश के बारे में भी जानकारी दी गई है. चिराग ने अलग-अलग कंपनियों में 3591000 रुपये निवेश भी किए हैं.
चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार चिराग के पास तीन बैंकों में कुल 77,90,278 रुपये जमा हैं. चिराग के पास 250 ग्राम गोल्ड है. चिराग के पास कुल दो कार है. 30 लाख की फॉर्च्यूनर और 5 लाख की एक जिप्सी है. हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उन्होंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई की है. उन्होंने सेकेंड सेमेस्टर तक पढ़ाई की है. बीटेक की पढ़ाई पूरी नहीं की है.
20 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में हाजीपुर में वोटिंग होनी है. चिराग का मुकाबला आरजेडी के प्रत्याशी शिवचंद्र राम से है. चिराग पासवान इस सीट पर अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं.
यह भी पढ़ें- PHOTOS: इतने फूल बरसे कि ढक गए चिराग पासवान, लोगों का स्नेह पाकर गदगद हुए, देखें शानदार तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)