Chirag Paswan: पीएम मोदी के 'हनुमान' BJP से तोड़ेंगे रिश्ता? चिराग पासवान के बयान से तस्वीर साफ
Chirag Paswan News: विपक्ष बीजेपी से चिराग पासवान के रिश्तों पर सवाल खड़ा कर रहा है और बड़ा दावा कर रहा है. वहीं, इस पर चिराग पासवान ने शुक्रवार को बयान देकर अपना स्टैंड साफ किया.
![Chirag Paswan: पीएम मोदी के 'हनुमान' BJP से तोड़ेंगे रिश्ता? चिराग पासवान के बयान से तस्वीर साफ Chirag Paswan statement about PM Modi BJP NDA and LJP Chirag Paswan: पीएम मोदी के 'हनुमान' BJP से तोड़ेंगे रिश्ता? चिराग पासवान के बयान से तस्वीर साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/1d65633224a3a61b2d50fb00aaf0bb851725010783801624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chirag Paswan: बिहार की सियासत में एनडीएम में बिखराव की चर्चा होने लगी है. विपक्ष चिराग पासवान को लेकर बड़ा दावा कर रहा है. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एनडीए में बने रहने की बात की. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी और उसके सांसदों के बारे में विपक्ष भ्रम फैला रहा है. यह भ्रम 2021 में रची गई साजिश को हवा देने का प्रयास है, जिससे उन्हें लगा कि वे चिराग पासवान को खत्म कर सकते हैं, लेकिन वे तब मुझे खत्म नहीं कर पाए और अब भी नहीं कर पाएंगे.
विपक्ष पर चिराग पासवान का गंभीर आरोप
चिराग पासवान ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ी और सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की जो लोग सोचते हैं कि पार्टी के भीतर गुटबाजी है, वे बस अपनी इच्छाओं को पंख दे रहे हैं वे चाहते हैं कि ऐसा हो, लेकिन ऐसा सिर्फ उनके चाहने से नहीं होगा. विपक्षी सदस्य ही हैं जो मेरे और मेरे सहयोगियों के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं.
VIDEO | Here's what Union Minister and LJP chief Chirag Paswan told PTI on reports of fissures between his party and the BJP.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2024
"The confusion being spread by the opposition regarding my party and its MPs is an attempt to fuel conspiracy that was planned in 2021, which made them… pic.twitter.com/nvzp8arLtc
ममता बनर्जी को लिया आड़े हाथों
वहीं, ममता बनर्जी के दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक मुख्यमंत्री का इससे ज्यादा शर्मनाक बयान नहीं हो सकता. एक मुख्यमंत्री जो अपना राज्य नहीं संभाल पा रही हैं. एक महिला मुख्यमंत्री होने के बाद आपका राज्य आज जिस तरीके से दहशत के साये में हैं, वहां जो घटना हुई, उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है उनकी जिम्मेदारी राज्य में शांति व्यवस्था स्थापित करने की है. इस तरीके से दोषारोपण करना और दूसरे राज्यों को इस तरह से धमकी देना, क्या यह एक राज्य की मुख्यमंत्री को शोभा देता है? यह उनकी कमजोरी और विफलता को दिखाता है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: अशोक चौधरी के बयान से जेडीयू में महासंग्राम! जहानाबाद में मंत्री और पूर्व सांसद आमने-सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)