Chirag Paswan: बिहार की सियासत में एनडीएम में बिखराव की चर्चा होने लगी है. विपक्ष चिराग पासवान को लेकर बड़ा दावा कर रहा है. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एनडीए में बने रहने की बात की. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी और उसके सांसदों के बारे में विपक्ष भ्रम फैला रहा है. यह भ्रम 2021 में रची गई साजिश को हवा देने का प्रयास है, जिससे उन्हें लगा कि वे चिराग पासवान को खत्म कर सकते हैं, लेकिन वे तब मुझे खत्म नहीं कर पाए और अब भी नहीं कर पाएंगे.
विपक्ष पर चिराग पासवान का गंभीर आरोप
चिराग पासवान ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ी और सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की जो लोग सोचते हैं कि पार्टी के भीतर गुटबाजी है, वे बस अपनी इच्छाओं को पंख दे रहे हैं वे चाहते हैं कि ऐसा हो, लेकिन ऐसा सिर्फ उनके चाहने से नहीं होगा. विपक्षी सदस्य ही हैं जो मेरे और मेरे सहयोगियों के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं.
ममता बनर्जी को लिया आड़े हाथों
वहीं, ममता बनर्जी के दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक मुख्यमंत्री का इससे ज्यादा शर्मनाक बयान नहीं हो सकता. एक मुख्यमंत्री जो अपना राज्य नहीं संभाल पा रही हैं. एक महिला मुख्यमंत्री होने के बाद आपका राज्य आज जिस तरीके से दहशत के साये में हैं, वहां जो घटना हुई, उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है उनकी जिम्मेदारी राज्य में शांति व्यवस्था स्थापित करने की है. इस तरीके से दोषारोपण करना और दूसरे राज्यों को इस तरह से धमकी देना, क्या यह एक राज्य की मुख्यमंत्री को शोभा देता है? यह उनकी कमजोरी और विफलता को दिखाता है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: अशोक चौधरी के बयान से जेडीयू में महासंग्राम! जहानाबाद में मंत्री और पूर्व सांसद आमने-सामने