पटना: एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) की टिप्पणी पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अनावश्यक भ्रम फैलाने की कोशिश की जाती है. लोगों के बीच डर पैदा करने की कोशिश की जाती है. केंद्र सरकार की कोशिश हमेशा सबका साथ की रही है. सबका विकास, सबका विश्वास, किसी को यात्रा करने से रोकना गलत है.
'यहां भी इस प्रकार की घटना घट सकती है'
वहीं, पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो बंगाल में हुआ है वे राज्य सरकार की संरक्षण में हुआ है. ऐसे में अगर बिहार में भी ऐसा होता है तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा. बिहार के भी कई नेताओं पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ये लोग ईडी से बचने के तमाम बहाने ढूंढने की कोशिश कर रहे तो कल को अगर ईडी यहां आती है तो यहां भी इस प्रकार की घटना घट सकती है.
बीजेपी हमारे धर्म की दुश्मन है- बदरुद्दीन
बता दें कि एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी हमारे धर्म की दुश्मन है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों से कहा है कि वे 20 से 26 जनवरी के बीच घर पर ही रहें. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ट्रेन से यात्रा करने से बचें. गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे पर पूरे देश में जमकर बयानबाजी हो रही है. इस पर खूब राजनीति भी हो रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: बक्सर में चलती ट्रेन में यात्री की जमकर पिटाई, स्टेशन पर उतार कर बदमाशों ने चाकू से किया हमला, हालत नाजुक