Chirag Paswan: केंद्रीय बजट आने के बाद बिहार को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. वहीं, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि सभी के विश्वास के साथ सबका विकास करते हुए विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला यह बजट है. प्रधानमंत्री जी के बिहार व बिहारियों से विशेष लगाव का परिणाम है कि इस बजट में बिहार का खासा ख्याल रखा गया है और 'विकसित बिहार-समृद्ध बिहार' के सपनों को पूरा करने के लिए बिहार को कई अहम परियोजनाओं की सौगात दी गई है. 


आगे उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री आदरणीय निर्मला सीतारमण जी का आभार प्रकट करता हूं. मैं और मेरी पार्टी लोजपा रामविलास इस समावेशी बजट का स्वागत करती है.


चिराग पासवान ने अमृतकाल का बताया बजट


चिराग पासवान ने कहा कि 2024-25 का यह आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. यह 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' की सोच को धरातल पर उतारने वाला बजट है. साथ ही देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट है. देशवासियों के सपनों को पूरा करने के साथ विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने की मजबूत आधारशिला इस बजट के माध्यम से रखी गई है. इस बजट की भारत के आर्थिक समृद्धि को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इस बजट में गरीब, युवा, किसान, मध्यम वर्ग, नारीशक्ति सबका ख्याल रखा गया है.


विपक्ष को चिराग पासवान का जवाब


वहीं, विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर केंद्री मंत्री ने कहा कि जो कह रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, ये वही विपक्ष के लोग हैं जिनकी सरकार में, यूपीए की सरकार में नीति आयोग में इस तरह के प्रावधान किए गए थे जिसके बाद किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना लगभग नामुमकीन हो गया था. बहरहाल, हमारी मांग थी कि जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता हमें विशेष पैकेज दिया जाए. 


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar: 'हम लोगों ने कह दिया...', बजट आने के बाद केंद्र को लेकर सीएम नीतीश का आया बड़ा बयान