अरवल: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर एक बार फिर बरसे. यहां तक कि चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने तक की मांग कर दी है. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री घमंड में रहते हैं. उनका घमंड है कि इस दल नहीं तो उस दल किसी भी दल के कृपा से वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
जिले में एक सप्ताह के अंदर हुई तीन हत्याओं और अगलगी की घटना में मां बेटी की झुलसकर मौत के बाद चिराग पासवान सोमवार को अरवल पहुंचे थे. उन्होंने जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पैदल मार्च किया और समाहरणालय में जाकर प्रभारी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी को ज्ञापन भी सौंपा.
बिहार सरकार विफल: चिराग पासवान
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद और सांत्वना देने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. अपराधियों पर नकेल कसने में बिहार सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. एक के बाद एक लगातार हत्याएं हो रही हैं. खासकर दलित और पिछड़ा वर्ग को टारगेट कर बिहार में हत्या की जा रही है.
चिराग पासवान ने कहा कि हाल के दिनों में महिलाओं पर आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. बिहार के अलग-अलग जिलों में महिलाओं के साथ जघन्य अपराध किए गए हैं. इस दौरान उन्होंने अरवल, भागलपुर और बेगूसराय की घटना का जिक्र किया. कहा कि आपराधिक घटनाओं से मुख्यमंत्री को फर्क नहीं पड़ता है. मुख्यमंत्री घमंड में रहते हैं. उनका घमंड है कि इस दल नहीं तो उस दल किसी भी दल के कृपा से वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
'बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन'
चिराग ने कहा कि वह राज्यपाल से मिलकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करेंगे. उन्होंने गद्दोपुर में हुई महादलित की हत्या को लेकर परिजनों से मुलाकात की. इसके अलावा बुद्धू बीघा में मृतक मनोज यादव के परिजनों से मिलकर पीड़ित परिवार से दुख की घड़ी में साथ होने की बात कही.
यह भी पढ़ें- Bihar Congress: बिहार कांग्रेस कमेटी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को दी गई जिम्मेदारी