Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने शानदार परफॉर्मेंस की है. इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. पांच में पांच सीट पर जीत मिली है. वहीं, इस बीच कहा जा रहा था कि एनडीए सरकार में अपनी पार्टी के लिए चिराग पासवान 2-3 कैबिनेट पदों की मांग कर रहे हैं. इस पर चिराग पासवान ने गुरुवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूं. कोई मांग नहीं है. कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था. यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं.


'घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को है स्वीकारा'


आगे चिराग पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. कल एनडीए के नेताओं की बैठक थी. प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही एनडीए को प्रचंड बहुमत मिली है. कल एनडीए के घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है.




दिल्ली में एलजेपी आर के केंद्रीय संसदीय दल की बैठक


वहीं, बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे दिल्ली स्थित आवास पर पार्टी की केंद्रीय संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. इसमें पार्टी के संसदीय दल के नेता और निर्वाचित सांसद शामिल हो सकते हैं. केंद्र सरकार में भूमिका पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही सारें विकल्पों पर भी बात होगी.


ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव', बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान