Chirag Paswan: 'मैं पार्टी, परिवार सबकी....', चिराग पासवान ने बताया जमुई से अपने जीजा को क्यों दिया टिकट?
Jamui Lok Sabha Seat: चिराग पासवान ने अपनी पार्टी से जमुई लोकसभा सीट से अपने जीजा अरुण भारती को टिकट दिया है. वहीं, बुधवार को इस पर उन्होंने जमुई में बयान दिया.
Chirag Paswan: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार को जमुई में एक बैठक में शामिल हुए. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जमुई लोकसभा क्षेत्र (सु.) से एनडीए के घटक दल लोजपा रामविलास के अरुण भारती उम्मीदवार होंगे. वे गुरुवार यानी 28 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अबकी बार 400 के पार के लक्ष्य को हर हाल में हासिल किया जाएगा. इसके लिए बिहार की 40 में 40 सीट पर एनडीए जीत दर्ज करेगा. उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाईं और अपने परिवार (जीजा) को टिकट दिए जाने के पीछे कई तर्क भी पेश किए.
चिराग पासवान ने वादा किया कि उनके जीजा अरुण भारती उनसे बेहतर सांसद जमुई के लिए साबित होंगे. चिराग पासवान ने कहा कि मैं पार्टी, परिवार सबकी जिम्मेवारी निभाऊंगा.
अरुण भारती को लेकर बोले चिराग पासवान
अरुण भारती के लिए चिराग पासवान ने कहा कि इन्हें मैंने कह दिया है कि आपको तमाम जिम्मेवारियों से मुक्त कर दूंगा. आप सिर्फ जमुई के लिए काम करें. घर-घर जाना है और बचे हुए काम करना है. मुझसे भी ज्यादा इस क्षेत्र की समस्या को अरुण भारती संसद में उठाएंगे.
अरुण भारती ने चिराग पासवान को दिया धन्यावाद
वहीं, प्रत्याशी अरुण भारती ने कहा कि राजनीति में प्रत्यक्ष रूप से पहली बार वो चुनाव लड़ रहे हैं जिसको लेकर मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने कहा कि इस बार पीएम मोदी के लक्ष्य 400 के पार हासिल करके लगातार तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाएंगे. यह चिराग पासवान की प्राथमिकता रही है. वही प्राथमिकता हमारी भी रहेगी, जो काम को उन्होंने आगे बढ़ाया है उसे और आगे बढ़ाया जाएगा और जो बच गया है उसे पूरा किया जाएगा.