Chirag Paswan: CM नीतीश से मिलने क्यों गए थे चिराग पासवान? बताई बड़ी वजह
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, शुक्रवार को सीएम नीतीश से मुलाकात को लेकर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया.
Chirag Paswan: बिहार की राजनीति में कल (28 मार्च) एक तस्वीर की काफी चर्चा हो रही थी. चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों काफी खुश दिख रहे थे. एक लंब अरसे बाद दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. वहीं, इस मुलाकात को लेकर एक सवाल उठ रहा था कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई होगी? इस सवाल पर चिराग पासवान ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग वर्तमान में एनडीए गठबंधन के घटक दल हैं. जब बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं तो चुनाव को लेकर, चुनावी रणनीति और प्रचार-प्रसार को लेकर तमाम बातें हुईं. इन सब मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई थी.
चिराग पासवान ने पीएम और राष्ट्रपति को दिया धन्यवाद
चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर के मरणोपरांत जिस तरह से उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया जा रहा है. यह बिहारी होने के नाते हम सबों के लिए गौरव की बात है और इसका हम सभी लोग सम्मान करते हैं. साथ ही साथ भारत के प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति को भी इसके लिए धन्यवाद देते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उस कार्यक्रम में शामिल होऊंगा जहां यह पुरस्कार दिया जाएगा.
चिराग पासवान हमेशा सीएम नीतीश पर रहे हैं हमलावर
बता दें कि शुक्रवार को सीएम आवास पर बिहार एनडीए गुट के कई नेता सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. इसमें एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बीजेपी एमएलसी मंगल पांडेय शामिल थे, लेकिन सबसे अधिक चिराग पासवान की चर्चा हो रही थी. चिराग पासवान हमेशा सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. वहीं, आरएलम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीएम से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh VS Babul Supriyo: बाबुल सुप्रियो से भिड़ गए पावरस्टार, चुनौती देते हुए गायकी तक छोड़ने की कह दी बात