Chirag Paswan: 'भ्रष्टाचार तो हुआ है...', पुल मामले में चिराग पासवान ने किया नीतीश सरकार की तरफ इशारा?
Chirag Paswan News: कई मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से खुलकर अपनी बात रखी. वहीं, बिहार में पुल मामले को लेकर भ्रष्टाचार पर उन्होंने बड़ा बयान दिया.
Chirag Paswan: बिहार में कुछ दिन पहले जमकर पुल को लेकर सियासत गरमा गई थी. मानसून शुरू होते ही लगभग 12 पुल बिहार में गिर गए थे. इस मुद्दे पर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई से इस मुद्दे पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से राज्य में एक पर एक लगातार पुल गिए हैं. इस पर जिम्मेदारी तय करनी होगी. गुणवत्ता से समझौता हो रहा है तो कहीं न कहीं भ्रष्टाचार तो हुआ है.
तेजस्वी यादव से रिश्तों पर खुलकर बोले चिराग पासवान
आगे सवालों का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से रिश्तों को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने गांली कांड को याद करते हुए कहा कि कोई आदमी मां-बहन की गाली देता है तो बर्दाश्त नहीं होता है. खून खौलता है, लेकिन मेरे और तेजस्वी के रिश्तों में दूरी तब आई जब वो प्रतिक्रिया में पूरे मामले को कवर करते नजर आए. वह कह देते कि यह गलत है तो बात खत्म हो जाती.
पुल मामले में नीतीश सरकार की हुई किरकिरी
बता दें कि बिहार में बरसात के मौसम शुरू होते ही 15 दिनों में ही 12 पुल ढह गए थे. जिसे लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है. इसे लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं, सरकार इस मामले में जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है. नीतीश सरकार ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक अभियंता को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही कई पुल बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई मे जुटी हुई है, लेकिन इस मामले से राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश सरकार की बदनामी हुई है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'टायर्ड नेता और...', मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड पर तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर भड़के