हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में एलजेपी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को सभा को संबोधित करते हुए चाचा पशुपति पारस और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. भरे मंच से चिराग पासवान ने फिल्म पुष्पा राज का डायलॉग बोला. उन्होंने कहा कि मैं शेर का बेटा हूं, रामविलास पासवान का बेटा हूं, ना मैं ना झुकूंगा और ना टूटूंगा और डरता तो मैं किसी से नहीं हूं चाहे जितनी ताकत कोई लगा ले. आगे पार्टी तोड़ने काआरोप चाचा पशुपति पर चिराग ने लगाया. चिराग ने कहा है कि बड़ी-बड़ी ताकत मेरे पीछे लगाई गई थी कि चिराग पासवान की राजनीति को समाप्त कर दे, परिवार को तोड़ दे, चिराग पासवान की राजनीतिक को समाप्त कर मिट्टी में मिलना चाहते थे.
मैं सिर पर कफन बांध के निकला हूं- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि मैं सिर पर कफन बांध के निकला हूं जब तक बिहार को विकसित बनाने के लिए, 'बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट' को बनाने के लिए, जब मेरी पार्टी और परिवार टूटा था तो सिर्फ मैं आप लोगों के बदौलत ही आगे बढ़ा हूं. पिता के जाने के बाद हम और हमारी मां और नानी जो वह भी अब दुनिया में नहीं रही, जिन्होंने हिम्मत देने का काम किया. आगे उन्होंने कहा कि हाजीपुर को हमेशा हमारे नेता हाजीपुर को अपना मानते थे. हाजीपुर की पहचान हमारे पिता के नाम से है और पूरे दुनिया में हमारे नेता की पहचान का वर्ल्ड गिनीज बुक में आप लोगों ने नाम दर्जन करने का काम किया है. एक बार और गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है ना आप सब?
भारी भीड़ जुटी
एलजेपी रामविलास के प्रमुख ने कहा कि हाजीपुर एक बड़ा जनसैलाब उमड़ पड़ा है. हाजीपुर में यह मामूली भीड़ नहीं है. हाजीपुर की धरती ने विजय का शंखनाद कर दिया है. हाजीपुर के क्षेत्र के लिए पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का मैं प्रयास कर रहा हूं. आगे उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से आजादी हुई है तब से कांग्रेस से लेकर जनता दल के कई मुख्यमंत्री ने बिहार पर राज किया है, लेकिन बिहार आज भी पिछड़ा है. सभी ने सिर्फ बिहार से और आप लोगों का वोट लेने का ही काम किया है. बिहार में विकास नहीं हुआ. लंबे समय से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन बिहार में विकास नहीं हो रहा है. अपराध का बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री पद पर रहना चाहिए?
चाचा-भतीजे की लड़ाई तेज हो गई है
बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी एनडीए गठबंधन के घटक दल है. इस गठबंधन में चिराग के चाचा पशुपति पारस भी हैं, जो अभी कैबिनेट मिनिस्टर हैं. मिनिस्टर रामविलास पासवान के निधन के बाद चाचा पशुपति पारस हाजीपुर से अभी सांसद हैं, लेकिन पार्टी में बगावत होने के बाद चाचा-भतीजे की लड़ाई तेज हो गई है. अब चिराग पासवान सीधे हाजीपुर में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर अपने चाचा पशुपति पारस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और चुनावी शंखनाद का बिगुल हाजीपुर से फूंक दिया है. चिराग पासवान ने संकल्प महासभा का समापन आज अपने पिता के कर्मभूमि हाजीपुर में किया है.