Chirag Paswan Statement: चिराग का बड़ा बयान- ललन सिंह बताएं क्या है नीतीश मॉडल, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कह दी ये बात
Chirag Paswan Press Conference: चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में कई ज्वलंत मुद्दे होने के बावजूद ऐसे विषयों पर चर्चा हो रही है जिसका जनता से कोई मतलब नहीं है.
पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के बयानों का पलटवार किया. चिराग पासवान ने कहा कि ललन सिंह बताएं कि नीतीश मॉडल (Nitish Model) क्या है? ललन सिंह चिराग मॉडल (Chirag Model) की बात कर रहे हैं. चिराग मॉडल जन भावनाओं का प्रतीक है. 2020 में हमारी पार्टी को 6.50% वोट मिले.
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में कई ज्वलंत मुद्दे होने के बावजूद ऐसे विषयों पर चर्चा हो रही है जिसका जनता से कोई मतलब नहीं है. बाढ़, सुखाड़ पर चर्चा नहीं हो रही. नीतीश कुमार जब से सीएम बने हैं तब से सीएम की कुर्सी बची रहे इसी कोशिश में वह रहते हैं. महागठबंधन में जाएं तब सीएम, एनडीए में जाएं तब भी सीएम रहें. यही नीतीश सोचते रहते हैं. लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं. बेरोजगारी है स्वास्थ्य व्यवस्था खत्म है. ललन सिंह और जेडीयू चिराग मॉडल को बदनाम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में JDU और BJP में तनातनी के बीच बड़ी खबर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की बात
ललन सिंह न लगाएं आरोप: चिराग
सांसद चिराग पासवान ने कहा कि कल (रविवार) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ललन सिंह के साथ उपेंद्र कुशवाहा भी थे. 2020 में कुशवाहा की पार्टी जेडीयू के खिलाफ में लड़ी थी. क्या वह चिराग मॉडल नहीं था? जेडीयू के खिलाफ हमने षड्यंत्र नहीं रचा. उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू के बड़े नेता हैं. 2020 में जेडीयू के खिलाफ वह साजिश रचे. यह जेडीयू को नहीं दिखा. ललन सिंह यह बताएं कि दूसरा चिराग मॉडल कौन तैयार कर रहा था? ललन सिर्फ आरोप न लगाएं.
'राजनीतिक वध के लिए जाने जाते हैं नीतीश'
चिराग ने कहा कि नीतीश राजनीतिक वध करने के लिए जाने जाते हैं. शरद यादव, जॉर्ज फर्नान्डिस, प्रशांत किशोर उदाहरण हैं. नीतीश कुमार ने मेरे पिता राम विलास पासवान को भी हमेशा अपमानित किया है. 2020 के चुनाव में नीतीश जनता को कहते थे कि हमलोगों को जिता दीजिए नहीं तो आरजेडी जीतेगी तो जंगलराज आ जाएगा. आज नीतीश उसी आरजेडी के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं.
'नीतीश ने किया बीजेपी की नीतियों का विरोध'
नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने बीजेपी के साथ रहते हुए बीजेपी की नीतियों का विरोध किया. वो केंद्र सरकार के एजेंडे का विरोध करते रहे. बीजेपी के एजेंडे को बिहार में लागू नहीं होने दिया. नीतीश सीएम बनने के चक्कर में लगे रहते हैं, इसलिए बदहाल हो गया बिहार. विकास पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश और जेडीयू के लोगों को चुनौती देता हूं कि मुझसे बहस करें कि आपको धोखा दिया, षड्यंत्र रचा.
'नीतीश कुमार सबसे कमजोर मुख्यमंत्री'
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं. मेरी पार्टी को तोड़ दिया और अपनी पार्टी अब टूट रही है तो हमको जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार नहीं गए. बिहार में अन्य कार्यक्रमों में घूम रहे थे. क्या यह पारिवारिक बैठक थी? वहां जाकर बिहार के विकास को लेकर नीतीश चर्चा कर सकते थे. अंदरखाने पीएम मोदी का विरोध करते-करते नीतीश पूरे बिहार का विरोध करने लगे हैं. पीएम के सामने नहीं जाना चाहते हैं. नीतीश को चुनौती देता हूं कि अकेले उनकी पार्टी चुनाव लड़कर दिखाए, दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगे.
मुझे सत्ता से मतलब नहीं...
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग ने आगे कहा कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में 15 सीटों पर लड़ता तो बिहार में मेरे मंत्री रहते और मैं केंद्र सरकार में मंत्री रहता, लेकिन मुझे सत्ता से मतलब नहीं. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट अपने विजन डॉक्यूमेंट के सहारे अकेले विधानसभा का चुनाव लड़ा था. न एनडीए में हैं न महागठबंधन में हैं. महागठबंधन में नीतीश को सीएम की कुर्सी फाइनल हो जाए तो तुरंत नीतीश पलटी मार जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मेरे व्यक्तिगत संबंध आज भी अच्छे लेकिन इस व्यक्तिगत संबंध को राजनीतिक संबंध के तौर पर न देखा जाए. पिता बीमार थे तो नीतीश उनका मजाक उड़ा रहे थे, जबकि पीएम मोदी ने हर समय हमारी मदद की.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA में रार! JDU के वार पर BJP का पलटवार- ललन सिंह किस पर आरोप लगा रहे हैं, वही बता सकते हैं