Chirag Paswan: चाचा पशुपति को धमकी वाले मामले पर भतीजे चिराग पासवान का आया रिएक्शन, कहा- 'जिन्होंने भी यह...'
Chirag Paswan News: चिराग पासवान गुरुवार को कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की. वहींं, इस दौरान उन्होंने चाचा पशुपति को धमकी वाले मामले पर भी बयान दिया.
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. हर किसी की अपनी जान कीमत होती है, ऐसे में केंद्रीय मंत्री को इस तरह से धमकी मिलना बेहद चिंता का विषय है. चाचा पशुपति की जान से मारने की धमकी मिलने पर मीडिया कर्मी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह धमकी दी है, यह गंभीर विषय है और इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. मैं ना सिर्फ बिहार सरकार (Bihar Government) बल्कि केंद्र सरकार से भी आग्रह करता हूं कि उनकी सुरक्षा के लिए जितने उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है, जरूर उठाया जाए.
सीएम नीतीश पर चिराग का हमला
चिराग पासवान ने कहा कि आए दिन आम बिहारी की हत्या हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ टकटकी लगाए देख रहे हैं, कुछ नहीं कर पा रहे हैं. बिहार में हत्याएं की श्रृंखला बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फुर्सत कहां है कि वे आज की तारीख में बिहार की चिंता करें. नीतीश कुमार तो मुंबई की बैठक को देख रहे हैं कि वहां पर उनको संयोजक बनाया जा रहा है कि नहीं बनाया जा रहा है. किससे नीचे रखा जा रहा है या किससे ऊपर रखा जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री को मिली थी धमकी
बता दें कि केंद्रीय मंत्री और एलजेपी सांसद पशुपति कुमार पारस को जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने कहा है कि आप चिराग पासवान के खिलाफ बोलते हैं आपको हाजीपुर में घुसने नहीं देंगे, आपको बर्बाद कर देंगे, कालिख पोतेंगे. इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने इसकी सूचना पार्लियामेंट थाने को दी है. बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पारस ने पूरा मामला बताया था.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में चिराग का जलावा रहेगा फीका! जानिए इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे में LJP का हाल