जमुई: सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) जमुई रेलवे स्टेशन (Jamui Railway Station) पर शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत जमुई और सिमुलतला रेलवे स्टेशन (Simultala Railway Station) का पुनर्विकास किया जाना है. उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आभार जताया. बात ही बात में चिराग पासवान ने कहा कि वे अपने चाचा के लिए हाजीपुर सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं. वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जवानी में वे जमुई आए और अब बुजुर्ग बनकर ही जाएंगे. चिराग पासवान के इशारों से यह बात साफ साफ जाहिर हो गया कि अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में वे जमुई से चुनाव लड़ सकते हैं.
वोट की ताकत से नीतीश सरकार को उखाड़ फेंके- चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था इतनी बदहाल हो गई है कि 3 साल का सत्र 5 से 6 साल में पूरा हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के छात्रों को शिक्षा के अधिकारों से वंचित करना चाहते हैं क्योंकि वह पढ़ जाएंगे तो अपने अधिकारों की बात करेंगे और उनसे अपनी हक मांगेंगे. क्या ऐसे मुख्यमंत्री पर आप यकीन करेंगे या इन्हें बदलेंगे. बिहार की जनता ने उन्हें 2020 में ही उन्हें नकार दिया. इसके बावजूद जनादेश का अपमान करते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने हुए हैं. सरकार गोलियां चला रही हैं. इसका जवाब 2024 में आप सरकार को अपनी वोट की ताकत से उखाड़ फेंके और बिहार को बचाएं.
जमुई पहुंचे थे चिराग पासवान
जमुई में अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिराग पासवान जमुई पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान जमुई के लोगों से आशीर्वाद मांगा था और अब भी जमुई वासियों से आशीर्वाद मांगने आया हूं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जमुई रेलवे स्टेशन का लगभग 23 करोड़ 40 लाख और सिमुलतला रेलवे स्टेशन का 20 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण विकास किए जाने को लेकर रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यारंभ किया गया. पीएम ने पुनर्विकास योजना के अंतर्गत एकमुश्त देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया, जिसमें जमुई तथा सिमुलतला रेलवे स्टेशन भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'CM नीतीश को कोई और...', महागठबंधन में 'सुपर बॉस' को लेकर संतोष सुमन ने दिया बड़ा बयान