पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के गठजोड़ को विरोधाभासी बताते हुए रविवार को प्रयागराज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर सभी गठबंधनों को धोखा देने का आरोप लगाया. पासवान ने कहा कि यही वजह है कि विपक्ष दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ (India Alliance) अब तक नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं कर पाया है. यदि नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होती तो वह निश्चित तौर पर इस गठबंधन से भी अलग होंगे. नीतीश कुमार जिस आक्रामक ढंग से इस गठबंधन को एकसूत्र में बांधने का प्रयास कर रहे थे, वह सक्रियता अब नहीं दिखती.


'सीएम नीतीश ने एनडीए, महागठबंधन सभी को धोखा दिया'


चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के शासन में जंगलराज शब्द नीतीश कुमार द्वारा दिया हुआ है. ये दोनों नेता एक दूसरे के विरोध की राजनीति करते रहे हैं. आज केवल सत्ता के लालच में ये दोनों एक दूसरे के साथ आए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए, महागठबंधन सभी को धोखा दिया. यही वजह है कि विपक्षी दलों का तथाकथित गठबंधन ‘इंडिया’ भी इन पर (नीतीश कुमार) विश्वास नहीं करता. अभी तक इसलिए इन्हें संयोजक तक की जिम्मेदारी नहीं दी गई है, जबकि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के साथ इस गठबंधन में आए थे.


चिराग पासवान पहुंचे थे प्रयागराज


कौशांबी में घटित घटना पर एलजेपी आर प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से यह घटना घटी है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार से उम्मीद करते हैं कि इस घटना की जल्द से जल्द जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटें. वहीं, चिराग पासवान, कौशांबी में संदीपन घाट पर हाल में एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे. उन्होंने प्रयागराज हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में ये सब टिप्पणी की.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: CM नीतीश की 'PM ब्रांडिंग' से शुरू हुई  JDU की दिल्ली सियासत! इंडिया गठबंधन की राह आसान नहीं