Chirag Paswan: एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीट बंटवारे के मुद्दे पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे से पहले मैं अपने पत्ते नहीं खोलकर प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं कर रहा था कि मुझे ज्यादा सीटें मिल जाए. बीजेपी एनडीए में जेडीयू, कुशवाहा, मांझी से सीटों पर बातचीत कर रही थी. सब बातचीत होने के बाद औपचारिक ऐलान हुआ. मुझे पांच सीटें मिली. प्रेशर पॉलिटिक्स करके मैं पांच सीटें हासिल नहीं किया. पत्ते नहीं खोल कर किसी को भी अंधेरे में नहीं रख रहा था कि एनडीए में रहना है या महागठबंधन में जाना है.
चाचा पारस से समझौता के मुद्दे पर चिराग ने कहा कि चाचा पारस से कभी समझौता नहीं कर सकता. मुझे मेरे पापा की खड़ी की हुई पार्टी से बाहर किया गया. परिवार से बाहर किया गया. बीच मझधार में छोड़ दिया गया. दो साल पहले मैं यह सोचता था कि क्या चुनाव लड़ पाऊंगा? किसी गठबंधन में रहूंगा भी या नहीं? चाचा को एक भी सीट एनडीए में क्यों नहीं मिली मुझे यह नहीं मालूम है.
जेडीयू से समझौते पर बोले चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर से मैं खुद लड़ रहा हूं. अपने पापा रामविलास जी की विरासत को हाजीपुर सीट पर से आगे बढ़ाऊंगा. उनके अधूरे सपने को पूरा करूंगा. जनता को जो उम्मीदें हैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. जेडीयू से समझौते पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित सर्वोपरि है और उसी के लिए मैं जेडीयू के साथ एनडीए में हूं. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए हम लोग जेडीयू के साथ एनडीए में हैं. आपस में हम लोग टकराते तो एनडीए का नुकसान होता और विपक्ष को फायदा होता. एक बड़े लक्ष्य की ओर हम लोग अग्रसर हैं.
रोजगार के मुद्दा पर तेजस्वी को दिया जवाब
रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव के हमले पर एलजेपी आर प्रमुख ने कहा कि तेजस्वी रोजगार को मुद्दा बना रहे हैं तो रोजगार बिहार में बड़ा मुद्दा है. जब बिहार में एनडीए की सरकार थी तो केंद्र में यूपीए की सरकार आती थी. अब बिहार और केंद्र दोनों जगह एनडीए की सरकार है इसलिए जो भी समस्याएं हैं वो अब खत्म हो जाएंगी. विकास के मुद्दे पर हम लोग चुनाव लड़ेंगे. वहीं, पार्टी के प्रत्याशियों पर उन्होंने कहा कि मुझ को मिलाकर मेरी पार्टी में कुल पांच प्रत्याशी हैं. वीणा देवी महिला हैं, सांभवी युवा हैं, राजेश युवा हैं, मेरे जीजा अरुण भारती भी हाइली एजुकेटेड हैं. मैं भी युवा ही हूं. हर तरह के लोग हैं.
ये भी पढे़ं: Nityanand Rai: लोकतंत्र के मुद्दे पर I.N.D.I.A केंद्र को क्यों घेर रहा है? नित्यानंद राय का आया जवाब