Chirag Paswan: तेजस्वी यादव के बयान को चिराग पासवान ने किया इग्नोर, कहा- 'जितना वो लोग ध्यान...'
Chirag Paswan attack on Tejashwi Yadav: चिराग पासवान विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, बुधवार को चिराग पासवान ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार किया.
Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जितना वो लोग ध्यान प्रधानमंत्री पर दे रहे हैं थोड़ा सा ध्यान अपनी प्रत्याशियों पर देते तो उनके प्रत्याशियों की जमानत बच सकती है. जो लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री जा रहे हैं इसका मतलब यह है कि वह तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं यह तय हो चुका है.
तेजस्वी यादव को चिराग पासवान का जवाब
चिराग पासवान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 'जितना समय ये लोग बेकार की बातों को मुद्दा बनाने में, जितना समय प्रधानमंत्री पर बिताते हैं, अगर उसका 10 परसेंट समय भी अपने गठबंधन के राष्ट्रीय नेता, बिहार और बिहारी को देते, तो शायद लोग उन पर थोड़ा विश्वास कर लेते. प्रधानमंत्री मोदी चुनाव के हर चरण में बिहार आए. अब 12 तारीख को फिर पटना आ रहे हैं.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एलजेपी आर के प्रमुख ने कहा कि उनके गठबंधन के राष्ट्रीय नेता कहां है? क्या उनके लिए बिहार कोई मायने नहीं रखता. कांग्रेस के कितने बड़े नेता यहां आए हैं? पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के बाद भी इतना समय बिहार और बिहारी को दे रहे हैं. यह उनकी बिहार के प्रति चिंता दिखाती है. हम लोगों के प्रति उनका सम्मान दिखता है, ऐसे में प्रधानमंत्री को देश की जनता बार-बार चुनकर प्रधानमंत्री बनाएगी.
तेजस्वी यादव ने दिया था ये बयान
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के बात करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जानते हैं कि बिहार और देश की जनता तानाशाह सरकार को हटाना चाहती है. तीसरे चरण के चुनाव में हम लोग बहुत अच्छे पोजीशन में हैं, 4 जून को एनडीए की सरकार गिरने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Shahnawaz Hussain: मुसलमानों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर खुल कर बोले शाहनवाज हुसैन, विपक्ष के स्टैंड पर क्या बोले?