Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनकी बात छोड़ दीजिए वह एनडीए में थे ही नहीं. एनडीए छोड़ने की बात कर रहे हैं वह एनडीए में थे ही कब? उन्होंने कहा कि वह जब एनडीए में नहीं हैं और नहीं थे तो उनकी बात करना बेकार है. वहीं, झारखंड-महाराष्ट्र में एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि वो एकदम ठीक है. हम लोग पूरी तरीके से आश्वस्त हैं कि हम लोगों की सरकार झारखंड और महाराष्ट्र में बनने जा रही है. दोनों जगह एनडीए को आशीर्वाद मिला है.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार करने गया था तो झारखंड में बदलाव की बहार दिख रही थी. जबकि महाराष्ट्र में हमारी सरकार है और रहेगी. शिक्षक नियुक्ति पर तेजस्वी यादव के क्रेडिट लेने पर उन्होंने कहा कि छोड़ दीजिए सब कुछ उन्हीं के समय में हुआ. जो काम हो रहा है सब उन्हीं लोगों ने किया. वहां तो होड़ लगी हुई है. 2005 के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी को देखा गया. तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि आखिर बिहार से पलायन कब शुरू हुआ? इसके जिम्मेदार कौन है? उनको आप क्रेडिट लेने दीजिए जनता हमारे साथ है.
एनडीए छोड़ने के मूड में दिख रहे हैं पशुपति पारस
बता दें कि राजधानी पटना में आरएलजेपी नेताओं ने मंगलवार और बुधवार को दो दिवसीय बैठक की. इस बैठक में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस एनडीए छोड़ने के मूड में दिख रहे हैं. वो बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन बैठक में गठबंधन छोड़ने का फैसला नहीं हुआ. आरएलजेपी नेताओं का कहना है कि 28 नवंबर को इस पर फैसला हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में सियासी खेला का दावा, RJD ने दिए संकेत, सवाल- क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार?