पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. यूसीसी (UCC) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (Unifrom Civil Code) का पहले ड्राफ्ट आना चाहिए, उससे पहले अगर कोई पार्टी टिप्पणी करती है तो वह कतई उचित नहीं है. मैं चाहता हूं कि विधि आयोग पहले इसका ड्राफ्ट सभी पार्टियों को पढ़ने के लिए भेजे. बता दें कि लॉ एंड ऑर्डर मामलों की पार्लियामेंट्री कमेटी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर तीन जुलाई को एक बैठक बुलाई है. इसको लेकर अभी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.


सीएम नीतीश पर साधा निशाना


सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने हर एक उस नेता ठगा है, जिसने उन को आगे बढ़ाने में मदद की. दूसरे दल की तो दूर की बात है. उन्होंने तो अपने नेताओं को भी नहीं छोड़ा है. आरसीपी सिंह को उन्होंने कैसे  प्रताड़ित  किया. समय-समय पर अपने स्वार्थ के लिए गठबंधन बदलने के लिए धोखा दिया. बीजेपी से बेहतर कोई नहीं जान सकता कि नीतीश कुमार ने कितनी बार उनको धोखा दिया है. कब-कब पलटी मारी है. वहीं, गठबंधन को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि सही समय आने पर पता चल जाएगा किस गठबंधन में जा रहा हूं, यह तय है कि मैं चुनाव गठबंधन के साथ ही लडूंगा.


विपक्षी एकता पर बोले चिराग पासवान


चिराग पासवान ने विपक्षी एकता पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए प्रयास कर रहे हैं. बैठकें चल रही हैं, लेकिन इन बैठकों से क्या नतीजा निकलता है? एक साथ एक मंच पर चर्चा करना आसान है. साथ मिलकर कई राज्यों में चुनाव लड़ना जहां पर वो एक दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे हैं. विपक्षी एकता का नेतृत्व कौन करेगा? क्या उस पर सबकी सहमति बनेगी? कुछ दिन पहले बैठक हुई थी उस वक्त भी कुछ दलों में मतभेद देखने को मिले थे. आने वाले वक्त में पता चलेगा कि विपक्षी एकता एक साथ रहते हैं या चुनाव आते-आते अलग हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Rain in Bihar: नवादा में वज्रपात से तीन युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना